भीषण अग्निकांड : किन्नौर में नौ परिवारों के आशियाने राख, 14 कमरों सहित छह गोशालाएं जली

किनौर जिला के सापनी गांव में रविवार को हुए भीषण अग्निकांड में नौ परिवारों के  आशियानों सहित छह गौशालाएं बुरी तरह जल गईं। रविवार सुबह करीब नौ बजे लगी इस भीषण आग से सापनी निवासी विनय सिंह, प्यारे लाल, जितेंद्र नेगी, महेंद्र सिंह, हिरेंद सिंह आदि नौ संयुक्त परिवारों के 14 कमरे बुरी तरह से जल गया। राजस्व विभाग के अनुसार मकानों में लगी आग से 14 कमरे सहित छह गौशालाएं बरुी तरह से जल गई हैं। प्रारंभिक रूप से 60 लाख से भी अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों सहित फायर ब्रिगेड, जेएसडब्ल्यू व भारतीय सेना की 136 ओएमसी शोंगठंग यूनिट के जवान जुटे रहे और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया अन्यथा और भी कई रिहायशी मकान आग की चपेट में आ सकते थे।

 इस दौरान सेना की 136 ओएमसी शोंगठंग यूनिट के मेजर कपिल नेगी स्वयं आग बुझा रहे वालंटियर्स को लीड करते देखे गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी, एसडीएम कल्पा स्वाति डोगरा, तहसीलदार सांगला बुद्धि लाल नेगी सहित पटवारी, कानूनगो घटनास्थल पर पहुंचे। (एचडीएम)