FIFA WC: इंग्लैंड-USA का मैच देखने पहुंचे दिग्गज डेविड बेकहम, ‘यूएस सॉकर’ पर कसा तंज, फेसबुक ने भी किया रिएक्ट

बेकहम ने 20 साल लंबे करियर के बाद 2013 में संन्यास लिया था। उन्होंने इस दौरान 19 मेजर ट्रॉफीज जीतीं। उन्हें अपने समय के महान मिड-फील्डर्स में से एक माना जाता है। साथ ही उन्हें सेट-पीस स्पेशलिस्ट भी माना जाता है।

डेविड बेकहम
दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार और ‘फ्री किक’ के बादशाह माने जाने वाले इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम शुक्रवार को इंग्लैंड और यूएसए के बीच ग्रुप-बी का मैच देखने अल बायत स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सेल्फी भी ली और स्टेडियम का नजारा पेश किया। बेकहम ने साथ ही इंग्लैंड और यूएसए के बीच फुटबॉल के असली नाम को लेकर चल रही जंग पर अमेरिका का मजाक भी उड़ाया।

बेकहम ने क्या लिखा?
बेकहम ने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा- इसे फुटबॉल कहा जाता है यूएस सॉकर। अल बायत स्टेडियम में शानदार माहौल। यूएसए और इंग्लैंड के फैन्स ने वातावरण मनोरंजक बनाया है। बेकहम इंग्लैंड का समर्थन करने स्टेडियम पहुंचे थे। उनके इस पोस्ट पर फेसबुक ने भी रिएक्ट किया और लिखा- आपने सुना इस महान खिलाड़ी ने क्या कहा।

क्या है विवाद?
दरअसल, कई सालों से इंग्लैंड और यूएसए के बीच इस बात को लेकर विवाद चलता आ रहा है कि इस गेम को फुटबॉल कहा जाता है या सॉकर। यूएसए में अमेरिकन फुटबॉल अलग खेल है और फुटबॉल को सॉकर के नाम से जाना जाता है। वहीं, यूरोप में इस खेल को फुटबॉल कहा जाता है और वह इसे ‘सॉकर’ कहे जाने के खिलाफ हैं। इसी को लेकर कई बार यूरोप के देशों और यूएसए में विवाद हो चुका है और अब भी इसे लेकर दोनों आमने-सामने हैं।

बेकहम का करियर

मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन और यूएसए के खिलाड़ी
मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन और यूएसए के खिलाड़ी – फोटो : FIFA/वेबसाइट
बेकहम ने 20 साल लंबे करियर के बाद 2013 में संन्यास लिया था। उन्होंने इस दौरान 19 मेजर ट्रॉफीज जीतीं। उन्हें अपने समय के महान मिड-फील्डर्स में से एक माना जाता है। साथ ही उन्हें सेट-पीस स्पेशलिस्ट भी माना जाता है। वह पहले इंग्लिश प्लेयर हैं, जिसने चार देशों (इंग्लैंड, स्पेन, यूएसए और फ्रांस) में लीग टाइटल्स जीते हैं।

इंग्लैंड के लिए 1996 में किया था डेब्यू

इंग्लैंड के लिए बेकहम ने 21 साल की उम्र में 1996 में डेब्यू किया था। वह इंग्लिश फुटबॉल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 115 मैच खेले। साथ ही तीन फीफा वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा रहे। इसमें 1998, 2002 और 2006 वर्ल्ड कप शामिल है। बेकहम फुटबॉल के ग्लोबल अंबेस्डर भी हैं। वह दुनिया के हाईएस्ट अर्निंग फुटबॉलर भी रह चुके हैं। 2013 में वह हाईएस्ट पेड एथलीट भी बने थे।

इंग्लैंड-यूएसए मैच (फोटो क्रेडिट: FIFA/वेबसाइट)

विक्टोरिया बेकहम से की शादी

बेकहम ने 2019 में विक्टोरिया बेकहम से शादी की थी और उनके चार बच्चे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 115 मैचों में 17 गोल दागे। साथ ही क्लब करियर में 523 मैचों में 97 गोल दागे। बेकहम क्लब करियर में मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड, एलए गैलेक्सी, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन जैसे क्लब से खेल चुके हैं।

इंग्लैंड-यूएसए मैच में क्या हुआ?

इंग्लैंड और यूएसए का मैच गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों टीमें फुल टाइम तक कोई गोल नहीं कर सकीं। इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके चार अंक हैं। वहीं, ईरान तीन अंकों के साथ दूसरे, यूएसए दो अंकों के साथ तीसरे और वेल्स एक अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इंग्लैंड का अगला मैच 29 नवंबर को वेल्स के खिलाफ है।