ब्राजील के सुपरस्टार नेमार के लिए यह क्षण विशेष रूप से दिल दहलाने वाला था, जिनके एक्स्ट्रा टाइम पर किए गए गोल से ही ब्राजील को कुछ देर के लिए 1-0 की लीड मिली थी, लेकिन क्रोएशिया मैच को पेनल्टी शूट तक ले जाने में कामयाब रहा फिर जीत भी गया। जब नेमार मिडफील्ड पर रो रहे थे। आंसू बहा रहे थे, तब क्रोएशियाई विंगर इवान पेरिसिच का नन्हा बेटा जश्न से अलग होकर नेमार को सांत्वना देने पहुंचा।
ट्विटर पर फैंस अब जूनियर पेरिसिच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस लम्हें को दिल जीतने वाला कह रहे हैं। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है नेमार भी कुछ देर के लिए अपना दुख भूल गए। पेरिसिच को गले लगा लिया।
क्रोएशिया चार साल पहले फाइनल में फ्रांस से हार गई थी। टीम के पिछले छह विश्व कप मैच अतिरिक्त समय में गए, जिसमें से कतर में जापान पर राउंड ऑफ 16 में पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत भी शामिल है। टीम टूर्नामेंट के पिछले 10 नॉकआउट मैचों में से आठ में सफल रही है।
ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी। रूस में हुए 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से हराया था।