FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज, नोरा फतेही लगा रहीं आग

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का एंथम सॉन्ग रिलीज हो गया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही भी परफॉर्म किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवंबर को होने वाली है। नोरा टूर्नामेंट की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में भी परफॉर्म करने वाली हैं।

fifa

 

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में एक फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup) अगले महीने शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट की मेजबानी कतर के पास है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इसका एंथम सॉन्ग ‘लाइट द स्काई’ रिलीज कर दिया गया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। फीफा ने 7 अक्टूबर को गाना रिलीज किया। इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।

शकीरा-लोपेज के क्लब में हुई शामिल

फुटबॉल वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग में आने के साथ ही नोरा फतेही शकीरा और जेनिफर लोपेज के क्लब में शामिल हो गई हैं। 2011 में साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप में शकीरा ने एंथम सॉन्ग वाका-वाका पर परफॉर्म किया था। वहीं 2014 में ब्राजील में हुए टूर्नामेंट में जेनिफर लोपेज ने एंथम सॉन्ग पर परफॉर्म किया था। नोरा जिस गाने पर परफॉर्म करेंगी उसे फेमस म्यूजिक निर्माता रेडऑन ने तैयार किया है।

फीफा वर्ल्ड कप में करेंगी परफॉर्म

नोरा फतेही फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म भी करने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह हिंदी गानों पर परफॉर्म करेंगी। नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की झलकियों को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस बार फीफा वर्ल्ड कप के लिए, ‘आधिकारिक वर्ल्ड कप एंथम विविधता के स्पर्श के साथ।’

पहली बार मिडिल-ईस्ट देश में मेजबानी

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप पहली बार किसी मिडिल ईस्ट देश में खेला जा रहा है। इसके साथ ही यह पहला मौका होगा, जब टूर्नामेंट नवंबर-दिसंबर में खेला जाएगा। 29 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। कतर के 5 अलग-अलग शहरों के 8 मैदानों पर मुकाबले होंगे। पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। तीन दिसंबर से नॉकआउट मुकाबले शुरू होंगे और 18 को फाइनल खेला जाएगा।