FIFA World Cup 2022: एमबापे ने जीता गोल्डन बूट, पेले के बराबर पहुंचे, लियोनेल मेसी रह गए पीछे

नई दिल्ली. किलियन एमबापे (kylian mbappe) ने फीफा वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. फाइनल में फ्रांस के एमबापे ने 4 गोल किए. इसमें पेनल्टी शूटआउट का भी एक गोल शामिल है. हालांकि इसे कुल गोल में शामिल नहीं किया जाता. इस तरह से उन्होंने गोल्डन बूट का पुरस्कार जीत लिया. लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में फ्रांस को रोमांचक शूटआउट मुकाबले में 4-2 से हराया. फुल टाइम तक स्कोर 2-2 से बराबर था. एक्स्ट्रा टाइम में मेसी और एमबापे ने एक-एक गोल किया. इस तरह से स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था. अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा टाइटल है. फाइनल में (FIFA World Cup final 2022) मेसी ने बेहतरीन खेल दिखाया. एमबापे के ओवरऑल वर्ल्ड कप में 12 गोल हो गए हैं और उन्होंने पूर्व दिग्गज पेले की इस मामले में बराबरी भी कर ली है.

23 साल के किलियन एमबापे की बात करें, तो उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 8 गोल किए. हालांकि वे क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में गोल नहीं कर सके थे. ग्रुप मुकाबलों की बात करें तो एमबापे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और डेनमार्क के खिलाफ 2 गोल किए थे. इस युवा फुटबॉलर ने राउंड-16 के मैच में पोलैंड के खिलाफ भी 2 गोल किए थे. 2018 में रूस में हुए वर्ल्ड कप की बात करें, तो तब भी एमबापे ने 4 गोल किए थे. वे टीम की ओर से एंटोनी ग्रीजमैन के साथ सबसे अधिक गोल करने के मामले में टॉप पर रहे थे.

मेसी के 7 गोल
35 साल के लियोनेल मेसी की बात करें, तो उन्होंने कुल 7 गोल किए. फाइनल के अलावा सेमीफाइनल में उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ एक और जबकि क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ एक गोल किया था. राउंड-16 में मेसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक गोल दागा था. ग्रुप राउंड की बात करें, तो मेसी ने सऊदी अरब के खिलाफ एक और मैक्सिको के खिलाफ भी एक गोल किया था.

अर्जेंटीना को 36 साल बाद कोई वर्ल्ड कप का टाइटल मिला है. अंतिम बार उसने 1986 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था. इस तरह से मेसी ने दिग्गज डिएगो माराडोना की भी बराबरी कर ली है.