Lionel Messi Fan Viral : FIFA World Cup के Final मुकाबले से जुड़ा मेसी के एक फैन का 7 साल पुराना ट्वीट इंटरनेट पर छा गया है, जिसने 2015 में कह दिया था कि ‘फीफा वर्ल्ड कप’ अर्जेंटीना जीतेगी! शॉक लगा ना… लेकिन यह सच है। ट्वीट नीचे है, आप देख लीजिए।
इंटरनेट पर छाया 7 साल पुराना ट्वीट
यह बात 21 मार्च 2015 की है। जब José Miguel Polanco (@josepolanco10) ने ट्विटर पर लिखा था- 18 दिसंबर 2022। 34 साल के लियो मेसी वर्ल्ड कप जीतेंगे और दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ी बन जाएंगे। 7 साल बाद मुझसे मिल लेना। इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा रीट्वीट, 2 लाख 97 हजार से अधिक लाइक्स और 70.2 हजार कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स हैरान-परेशान हैं कि आखिर इस बंदे ने यह बात इतने कॉन्फिडेंस से कैसे कह दी थी।
लोगों ने ट्वीट को बताया एडेटेड…
इस ट्वीट के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद तमाम यूजर्स हैरान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह बंदा इतना सटीक कैसे हो सकता है। हालांकि, जहां बहुत से यूजर्स शख्स की भविष्यवाणी से इम्प्रेस हैं। वहीं कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने शख्स के ट्वीट पर सवाल उठाए हैं। जैसे @astronomydrug ने लिखा कि तुम्हे उस समय कैसे पता चला कि फाइनल 18 को खेला जाएगा। वहीं दूसरे ने दावा किया कि यह पूरी तरह से एडेटेड ट्वीट है। वहीं @orlahlaykan नाम के ट्विटर यूजर ने विकिपीडिया का पेज शेयर किया, जिसमें लिखा है कि फीफा ने मैच का शेड्यूल जुलाई 2020 में अप्रूव किया था। ऐसे में सवाल उठता है कि शख्स ने 2015 में यह भविष्यवाणी कैसे कर दी? आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट में लिखें।