Fifa world cup 2022: गुस्से से लाल आंखें, मुक्के से तोड़फोड़, रोमेलू लुकाकू की जिंदगी का ‘ब्लैक डे’

Fifa world cup 2022: रोमलू लुकाकु अपनी टीम को हर हाल में वर्ल्ड कप दिलाना चाहते थे। बड़े मैच में एक नहीं दो-दो बड़े मौके मिस करना किसी भी प्लेयर के लिए दिल तोड़ना वाला होता है।

lukaku fifa world cup 2022
अल रेयान (कतर): बेल्जियम वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, क्रोएशिया के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए थी, लेकिन मैच ड्रॉ हो गया। मुकाबले के बाद रोमेलू लुकाकू खुद से बेहद खफा है। अहमद बिन अली स्टेडियम में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने कई गलतियां की। शुरुआती इलेवन में रोमेलू लुकाकू और एडेन हेजार्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को खिलाया नहीं। बाद में जब लुकाकु मैदान पर आए तो 90वें मिनट में गोल करने का एक गोल्डन चांस मिस कर गए।
शीशे पर दे मारा मुक्का
लुकाकु को 90वें मिनट में गोल दागने का एक और सुनहरा मौका मिला। गोलकीपर गोल के आगे से हट चुके थे और लुकाकु को सीधे उनके पास आई गेंद को गोल की राह दिखानी थी। लुकाकु ने हालांकि हैडर लगाने की जगह गेंद को छाती से रोका और इसे नियंत्रित नहीं कर पाए, जिसे गोलकीपर ने वापस आकर अपने कब्जे में ले लिया। मैच के बाद डगआउट पर मुक्का बरसाया।

 

एक नहीं दो-दो मौके मिस हो गए
बेल्जियम को 21 साल के मिडफील्डर अमादू ओनाना की भी कमी खली। दो पीले कार्ड मिलने के कारण ओनाना निलंबित थे। अंतिम 15 मिनट में भी दोनों टीम ने कई मूव बनाए, लेकिन दोनों की टीम की रक्षापंक्ति ने डटकर हमलों का सामना किया और विरोधी टीम को गोल करने में सफल नहीं होने दिया। लुकाकु को 87वें मिनट में गोल करने का एक और मौका मिला था, लेकिन वह गेंद बाहर मार बैठे। बेल्जियम ने 87वें मिनट में एडेन हेजार्ड को मैदान पर उतारा, लेकिन वह कोई जादू नहीं कर सके।