FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने जीता फीफा वर्ल्ड कप तो झूम उठा बॉलीवुड, सेलेब्स बोले- मेसी का जवाब नहीं

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अर्जेंटीना ने अपने नाम कर ली है। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से मात दे दी। मेसी ने अर्जेंटीना को जिता दिया। इस फाइनल मैच को देख बॉलीवुड भी झूम उठा। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह, अनुपम खेर, रितेश देशमुख समेत अन्य सेलेब्स ने मेसी को बधाई दी।

Fifa World Cup 2022 Bollywood Celebrate

 

रविवार 18 दिसंबर को फुटबॉल प्रेमियों को एक ऐसा फाइनल मैच देखने को मिला, जिसकी यादें हमेशा रहेंगी। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह आखिरी मौका था जब लियोनेल मेसी को लोगों ने खेलते देखा। इसके बाद मेसी अब फुटबॉल के किसी भी वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। रविवार को हुए अब तक के सबसे रोमांचक फाइनल मैच पर फैंस के साथ-साथ हर बॉलीवुड स्टार की नजरें थीं। जैसे ही अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की, सब खुशी के मारे उछल पड़े।

शाहरुख ने मेसी को कहा थैंक यू

शाहरुख खान ने ट्वीट किया, ‘हम अब तक के सबसे शानदार वर्ल्ड कप का हिस्सा बने हैं और यह काफी रोमांचक रहा है। मुझे अभी भी याद कि मैं मां के साथ छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखता था। अभी भी अपने बच्चों के साथ वर्ल्ड कप देखते हुए वही उत्साह और रोमांच था। और थैंक यू मैस्सी हम सभी को इसमें विश्वास दिलाने के लिए टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपने पूरे होते हैं।’

अनुपम खेर बोले- क्या फाड़ू मैच था

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों! इस भाषा के लिए माफ़ी! मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था! ��! #Messi�� का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है!! वाह! जय हो!! ������❤️ #FIFAWorldCup

अनिल कपूर ने ट्वीट किया, ‘वाह, क्या फाइनल था।

दीया मिर्जा ने लिखा, ‘क्या फाइनल था। यकीन ही नहीं होता। देखने में कितना मजा आएगा। बहुत बहुत शुभकामनाएं अर्जेंटीना। बहुत अच्छा खेला।’

रणवीर सिंह ने लिखा, ‘अभी मैंने क्या देखा? यह तो सचमुच ऐतिहासिक और एकदम प्योर मैजिक था।

अन्य सेलेब्स ने क्या-क्या लिखा और कैसे अर्जेंटीना की जीत का जश्न मनाया, पढ़िए ट्वीट्स:


रवीना ने बेटे के साथ कतर में देखा मैच

वहीं रवीना टंडन बेटे रणबीर को लेकर फीफा का मैच देखने कतर पहुंचीं और वहां से प्यारी सेल्फी शेयर की है। रवीना ने क्रोएशिया वर्सेज मोरक्को का मैच देखा। मैच देखने के बाद उन्होंने कुछ वीडियो भी शेयर किए।

मालूम हो कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी पल तक भी यह समझ नहीं आ रहा था कि विनर फ्रां होगा या फिर अर्जेंटीना। चूंकि लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था, इसलिए हर कोई चाह रहा था कि मैस्सी की टीम अर्जेंटीना ही जीते। जब मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा तो बाजी पलट गई। अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।