FIFA World Cup 2022 Argentina vs Netherlands: लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना टीम ने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में पीटकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है। सेमीफाइनल में उसकी भिड़ंत ब्राजील को हराने वाली क्रोएशिया टीम से होगी।
FIFA World Cup 2022 Argentina Beat Netherlands: दुनिया के महान खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वॉर्टर फाइनल में नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 (2-2) से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना सेमीफाइनल में पहुंच गई, जहां उसकी भिड़ंत ब्राजील को हराने वाली क्रोएशिया से होगी। इस तरह मेसी की टीम अब वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर है। दर्शकों से खचाखच भर लुसैल स्टेडियम में लियोनेल मेसी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। उन्होंने न केवल फुल टाइम में टीम के लिए गोल दागा, बल्कि पेनल्टी शूटआउट में भी वह गोल करने में कामयाब रहे।
अर्जेंटीना vs नीदरलैंड्स के बीच मैच में पेनल्टी शूटआउट में किसने-किसने दागे गोल
मेसी की टीम के लिए मोलिना ने जड़ा पहला गोल
मैच के शुरुआत से ही अर्जेंटीना ने पकड़ बनानी शुरू कर दी थी, उसके लिए पहले हाफ में मोलिना ने 35वें मिनट में गेंद जाल में उलझाया। इसके साथ ही टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। इस दौरान कई और मौके बने, लेकिन अर्जेंटीना के खिलाड़ी गोल दागने में कामयाब नहीं हो सके। नीदरलैंड्स के गोलकीपर नॉपर्ट गोलपास्ट के सामने चट्टान की तरह खड़े थे। मेसी की टीम ने 5 अटेम्ट किए, जिसमें से सिर्फ एक पर ही उसे गोल जड़ने में कामयाबी मिली। डच डिफेंस भी कमजोर नहीं थी।
दूसरे हाफ में मेसी का दिखा जलवा, पेनल्टी पर गोल दागकर रचा इतिहास
ऐसा लग रहा था कि मैच में अब कोई गोल नहीं होगा तो दूसरे हाफ के 73वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिल गई। यहां लियोनेल मेसी ने बड़ी चतुराई से गेंद को गोलकीपर की बाईं ओर जाल में उलझाते हुए टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। यह उनका फीफा वर्ल्ड कप में 10वां गोल रहा। इसके साथ ही उन्होंने अपने देश के गेब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली। अब दोनों ही संयुक्त रूप से अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक गोल दागने वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी बन गए हैं।
नीदरलैंड्स के लिए बेघोर्स्ट दो गोल दागकर पेनल्टी शूटआउट में पहुंचाया गेम
अर्जेंटीना को 2-0 की बढ़त मिल जरूर गई थी, लेकिन डच टीम के लिए पिक्चर अभी बाकी थी। टीम के स्टार खिलाड़ी बेघोर्स्ट ने 83वें मिनट में जबरदस्त हेडर लगाया तो इंजरी टाइम (90+11) में दूसरा गोल दागते हुए टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद दोनों टीमों से कोई गोल नहीं हो सका तो फैला पेनल्टी शूट आउट में हुआ। यहां क्रोएशिया के 3 खिलाड़ी गोल दागने में सफल रहे, जबकि अर्जेंटीना के लिए मेसी सहित 4 खिलाड़ियों ने गोल दागे। मेसी ने पहला गोल मारा और अर्जेंटीना के लिए श्रीगणेश किया। जैसे ही गेंद जाल में समाई अर्जेंटीना के फैंस और खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। टीम का जश्न देखते बन रहा था।