Fifa World cup: इंग्लैंड के फुटबॉलरों की बवाली पत्नियां… नशे में टल्ली होकर की शर्मनाक हरकत, अब भेजी जाएंगी अपने देश

Fifa World cup: कतर में जारी फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड की टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है लेकिन उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। ताजा मामला जैक ग्रीलिश और हैरी मैगुइरे से जुड़ा हुआ है। उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड ने कतर में एक लग्जरी क्रूज पर जमकर हंगामा किया है।

  • इंग्लैंड के फुटबॉलरों की बवाली पत्नियां... नशे में टल्ली होकर की शर्मनाक हरकत

    इंग्लैंड के फुटबॉलरों की बवाली पत्नियां… नशे में टल्ली होकर की शर्मनाक हरकत

    फीफा विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक कुल तीन मैच खेल चुकी है जिसमें उसने दो में जीत हासिल की और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। एक तरफ जहां इंग्लैंड फुटबॉल अपनी जीत के लिए जी जान लगा रहे हैं तो दूसरी ओर उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड कतर में बवाल काट रही हैं।

     

  • जैक ग्रीलिश और हैरी मैगुइरे से जुड़ा है मामला

    जैक ग्रीलिश और हैरी मैगुइरे से जुड़ा है मामला

    एक ताजा मामला इंग्लैंड के फुटबॉल जैक ग्रीलिश और हैरी मैगुइरे से जुड़ा सामने आया है। दरअसल ग्रीलिश की गर्लफ्रेंड साशा अटवुड और मैगुइरे की पत्नी फर्न हॉकिन्स ने कतर में एक लग्जरी क्रूज पर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण वहां मौजूद बांकी लोगों को परेशानी हुई।

     

  • नशे में टल्ली होकर किया हंगामा

    नशे में टल्ली होकर किया हंगामा

    डेली मेल के रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड की जीत के बाद ये साशा और फर्न जश्न मनाते हुए इस हद तक चली गई हैं कि उन्होंने पांचवीं मंजिल पर एट्रियम में पेशाब कर दिया। उनके शोर शराबे और हंगामे के कारण अन्य लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें वापस इंग्लैंड भी भेजा जा सकता है।

     

  • विश्व कप के दौरान सभी खिलाड़ियों का परिवार है उनके साथ

    विश्व कप के दौरान सभी खिलाड़ियों का परिवार है उनके साथ

    कतर में जारी फीफा विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के फुटबॉलरों के परिवार और उनकी गर्लफ्रेंड भी उनके साथ यहां आई हैं। इंग्लैंड टीम के मैनेजर गैरेथ साउथगेट भी हमेशा से इसके पक्ष में रहे हैं कि खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ रहे लेकिन कतर में वह अपनी हरकतों से काफी सुर्खियों में हैं।

  • जीत के जश्न में गवां बैठते हैं होश

    जीत के जश्न में गवां बैठते हैं होश

    अमेरिका के खिलाफ जब इंग्लैंड का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था तो टीम की काफी आलोचना हुई लेकिन साउथगेट ने खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए उन्हें अपने परिवार वालों के साथ समय बिताने को कहा। साउथगेट के इस फैसले का खिलाड़ियों ने भी सराहना की। यही कारण है खिलाड़ी और टीम के सपोर्टिंग स्टाफ ने अपने परिवारों के साथ सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें शेयर की