Raheem Sterling FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग के घर चोरी हुई है। मंगेतर और 2 बच्चे घर में थे और कुछ हथियारबंद डकैतों ने घर पर धावा बोला और 3 करोड़ की घड़ियां लूट ले गए।
दोहा: इंग्लैंड के फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग अपने घर में हथियारबंद लोगों के घुसने के बाद वर्ल्ड कप से हट गए हैं। वह कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप से अपनी टीम को छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। उनके घर उनकी मंगेतर पेज मिलान और दो बच्चे थे। डकैतों ने उनके घर से लगभग 3 करोड़ की कीमत वाली घड़ियां लूट ले गए। चेल्सी के 27 साल के स्टर्लिंग रविवार को सेनेगल के खिलाफ इंग्लैंड के प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में नहीं खेले जिसे उनकी टीम ने 3-0 से जीता। अभी यह भी नहीं पता चल सका है कि वह शनिवार को फ्रांस के खिलाफ होने वाले वाले इंग्लैंड के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले के लिए वापस लौटेंगे या नहीं।
कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा, ‘हमें उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने और समस्या को सुलझाने के लिए समय देना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय यही सबसे महत्वपूर्ण चीज है इसलिए हम उन्हें समय दे रहे हैं।’ इंग्लैंड ने अल बायत स्टेडियम में सेनेगल के खिलाफ मुकाबले से डेढ़ घंटा पहले घोषणा की थी कि स्टर्लिंग ‘पारिवारिक मामलों’ के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इंग्लैंड की प्रेस असोसिएशन ने इसके बाद खबरों में बताया कि कुछ हथियारबंद लोग स्टर्लिंग के घर में घुस गए थे जबकि उनकी पत्नी और तीन बच्चे अंदर थे। कप्तान हैरी केन ने कहा, ‘हम रहीम और उनके परिवार के साथ हैं। यह उनका निजी मामला है, लेकिन यह देखना कभी आसान नहीं होता कि टीम का आपका साथी या मित्र को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।’
राहत महसूस कर रहे हैं जीरू
नेशनल टीम की ओर से सर्वाधिक गोल दागने वाला खिलाड़ी बनने के बाद ओलिविए जीरू की नजरें फ्रांस को लगातार दूसरा फुटबॉल वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में मदद करने पर टिकी हैं। रविवार को प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पोलैंड के खिलाफ 3-1 की जीत के दौरान जीरू ने 52वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर अपने देश की ओर से सर्वाधिक गोल करने के मामले में थियरी ऑनरी को पीछे छोड़ा।
जीरू ने मैच के बाद कहा, ‘मैं यह गोल (पोलैंड के खिलाफ) करने के लिए बेताब था। इस गोल के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम अब इसे भूलकर आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि इतने सारे लोग इस बारे में बात कर रहे हैं। अब यह हो गया है, यह अच्छी बात है। सबसे महत्वपूर्ण है कि टीम को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए और अधिक गोल करना। टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट में अधिक से अधिक आगे जाना है।’