दिन का पहला मैच ट्यूनिशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में पोलैंड और सऊदी अरब की टीम आमने-सामने होगी। इसके बाद फ्रांस-डेनमार्क और फिर अर्जेंटीना-मैक्सिको का मैच होगा।
विस्तार
कतर विश्व कप में शनिवार (26 फरवरी) का दिन खास होने वाला है। गत विजेता फ्रांस के साथ-साथ खिताब की दावेदार अर्जेंटीना की टीम इस विश्व कप में दूसरी बार मैदान पर उतरेगी। अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को रौंदने वाली फ्रांस की नजर मजबूत डेनमार्क के हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने पर होगी। वहीं, सऊदी अरब के खिलाफ पिछले मैच में हैरान कर देने वाली हार के अर्जेंटीना की टीम मैक्सिको के खिलाफ अग्निपरीक्षा देने उतरेगी। दिन का पहला मैच ट्यूनिशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में पोलैंड और सऊदी अरब की टीम आमने-सामने होगी। इसके बाद फ्रांस और फिर अर्जेंटीना का मैच होगा।
दिन का पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम ट्यूनिशिया
ऑस्ट्रेलिया बनाम ट्यूनिशिया – फोटो : सोशल मीडिया
दिन का दूसरा मैच: पोलैंड बनाम सऊदी अरब
पोलैंड बनाम सऊदी अरब – फोटो : सोशल मीडिया
दिन का तीसरा मैच: फ्रांस बनाम डेनमार्क
फ्रांस बनाम डेनमार्क – फोटो : सोशल मीडिया
दिन का चौथा मैच: अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको
अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको – फोटो : सोशल मीडिया