Fifa World Cup celebrations: कतर में हुआ फीफा वर्ल्ड कप कई मायनों में खास था। अपनी पाबंदियों और सख्त नियमों के साथ-साथ यह मेसी के पहले खिताब के लिए भी जाना जाएगा। अर्जेंटीनी फैंस का 36 साल का इंतजार खत्म हुआ।
-
1/8
FIFA: ऊंट से रखवाली, खुली बस की सवारी, कतर के शेखों ने निकाला अर्जेंटीना का विजयी जुलूस
लुसैल: फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी को पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थामते देख पूरी दुनिया झूम उठी। अर्जेंटीना में तो अगले कई दिन जश्न का माहौल होने वाला है। टीम की स्वदेश वापसी तो कार्निवल चलने वाला है। राजधानी ब्यूनस बायर्स में जहां पटाखे फूटे, कारों के हॉर्न बजने लगे और सड़के नीले-सफेद रंग से भर गई तो दूसरी ओर कतर में भी माहौल देखने लायक था। अर्जेंटीनी टीम का भव्य रोड परेड हुआ। खुली बस में पूरी ठाठ-बाट के साथ विनिंद जुलूस निकला।
-
2/8
खुली बस पर परेड
मैच के दौरान स्टेडियम के भीतर अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे अर्जेंटीनी फैंस का जोश बाहर तो अलग लेवल पर ही नजर आया। किसी को समझ नहीं आया ये सेलिब्रेशन कैसे एक शानदार और विशाल परेड में बदल गई।
-
3/8
शाही सेलिब्रेशन
ये रोड शो चैंपियंस के लिए था। साढ़े तीन दशक का सूखा खत्म करने वाली अर्जेंटीनी टीम मुस्कुराते हुए ओपन रूफ टॉप बस पर बैठी थी। ये पल आंखों में कैद करने वाला था। नए विजेता अपनी शाही विक्ट्री का तुत्फ उठा रहे थे।
-
4/8
ऊंट पर पुलिस
पोशाक पहने कलाकारों, घोड़े और ऊंट पर कतरी पुलिस और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के एक समूह ने भी परेड में भाग लिया। कतर का आसमान आधी रात को आतिशबाजियों से रंगीन नजर आया।
-
5/8
प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल
ऊंट के अलावा कतरी पुलिस ने घोड़े पर सवार होकर अर्जेंटीना की टीम की विजय परेड में भी हिस्सा लिया। घोड़ों के पीछ अर्जेंटीना की कस्टमाइज बस साफ देखी जा सकती है।
-
6/8
शेखों की ठाट तो देखिए
कतर की गिनती दुनिया के सबसे अमीर देशों में होती है। यहां के शेखों की रॉयल जिंदगी यूरोपियंस भी हैरत भरी निगाहें से देखते हैं। परेड में अपनी महंगी और आलीशान गाड़ियों में सवार होकर कतरी झंडों के साथ नजर आते लोग।
-
7/8
अर्जेंटीना का दबदबा
मुकाबले की बात करें तो शुरुआती मिनट से ही अर्जेंटीना ने मैच में दबदबा बना लिया था। 21वें मिनट में मिली पेनल्टी से मेसी ने अपनी टीम का खाता खोला। यह वर्ल्ड कप में मेसी का कुल 12वां गोल था, इनमें से कतर वर्ल्ड कप में उनके खाते में आया यह छठा गोल था। बाद में फ्रांस ने भी दमदार वापसी की।
-
8/8
जीत का जश्न
महज 97 सेकंड में एम्बापे ने खेल बदल दिया था। नियमित समय के 9 मिनट बाकी थे और मैच 2-2 की बराबरी पर आ गया था। मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जहां अर्जेंटीना ने बाजी मारते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया।