FIFA World Cup final 2022: अर्जेंटीना ने 36 साल का इंतजार खत्म कर दिया है. फाइनल में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली टीम ने फ्रांस को शूटआउट में 4-2 से हराया. किलियन एमबापे (Kylian Mbappe) ने मैच में बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन का खिताब जीत लिया है. कतर में खेले गए फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की अगुआई वाली टीम ने रविवार रात खेले गए मुकाबले में फ्रांस को शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी. 90 मिनट तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा था. इसके बाद पहले एक्स्ट्रा टाइम में मेसी ने और दूसरे एक्स्ट्रा टाइम में एमबापे ने गोल करके स्कोर को एक बार भी 3-3 से बराबर कर दिया. शूटआउट में मेसी और एमबापे दोनों ने गोल किया. लेकिन अंत में अर्जेंटीना को 4-2 से जीत मिली. अर्जेंटीना का यह ओवरऑल तीसरा खिताब है. इसके लिए उसे 36 साल तक इंतजार करना पड़ा. इससे पहले अंतिम बार उसने 1986 में वर्ल्ड कप जीता था. तब टीम में दिग्गज डिएगो माराडोना थे. (AP)
23 साल के किलियन एमबापे ने पहला गोल 80वें मिनट में पेनल्टी से किया. मैच के पहले 2 गोल अर्जेंटीना ने किए थे. एक मिनट बाद ही एमबापे ने एक और गोल करके स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया. इस तरह से फ्रांस ने मैच में जोरदार वापसी की. अब मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया. लियोनेल मेसी ने 108वें मिनट में गोल करके एक बार फिर अर्जेंटीना को 3-2 से बढ़त दिला दी. 117 मिनट तक अर्जेंटीना की बढ़त कायम रही. इसके बाद एक बार फिर से डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने वापसी की. (AP)
एमबापे ने 118वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मैच के रिजल्ट के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा. शूटआउट का पहला शॉट एमबापे ने ही लिया. उन्होंने इस पर गोल कर दिया. इस तरह से उन्होंने मैच का अपना चौथा गोल दागा. हालांकि पेनल्टी के गोल को ओवरऑल गोल में नहीं गिना जाता. अर्जेंटीना की ओर से पहला शॉट लियोनेल मेसी ने लिया. उन्होंने भी इसे गोल में तब्दील कर दिया. यह उनका तीसरा गोल था. इस तरह से शूटआउट 1-1 से बराबर हो गया. (AP)
फ्रांस की ओर से दूसरा शॉट किंग्स्ले कॉमान ने लिया. अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टीनेज ने इसे रोक दिया. वहीं अर्जेंटीना के पाउलो डायबाला ने गोल करके टीम को 2-1 से आगे कर दिया. अब फ्रांस की ओर से औरेलियन चौमेनी उतरे, लेकिन उनका शॉट गोल पोस्ट के बाहर चला गया. इसके बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. फिर लीएंड्रो पेरेडेस ने गोल करके टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. इसके बाद बचे 2 शॉट में से एक गोल करने पर भी अर्जेंटीना की टीम चैंपियन बन जाती. (AP)
फ्रांस की ओर से चौथा शॉट रांडल कोलो मुआनी ने लिया. उन्होंने गोल करके टीम की उम्मीद को बरकरार रखा. लेकिन अर्जेंटीना की ओर से चौथा शॉट लेने उतरे गोंजालो मोंटिएल ने गोल करके फ्रांस की उम्मीद को ही खत्म कर दिया. इस तरह से अर्जेंटीना ने मुकाबला शूटआउट में 4-2 से जीत लिया. अभी दोनों टीम का एक-एक शॉट बाकी था. इसका मैच के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ता. इस कारण इसका उपयोग नहीं किया गया. इस तरह से अर्जेंटीना ने खिताब जीतने के अपने 36 साल के इंतजार को खत्म कर दिया. इससे पहले उसने अंतिम बार 1986 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था. यह उसका ओवरऑल तीसरा खिताब है. पहली बार टीम 1978 में चैंपियन बनी थी. (AP)
हार के साथ फ्रांस के लगातार 2 खिताब जीतने का सपना भी टूट गया. उसने 2018 में रूस में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में क्रोएशिया को हराया था. फाइनल मुकाबला हारने के बाद एमबापे मैदान पर ही बैठ गए. फाइनल देखने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी कतर पहुंचे थे. हार के बाद वे मैदान में उतरे और एमबापे को सांत्वना देते हुए दिखे. ओवरऑल वर्ल्ड कप की बात की जाए, तो एमबापे के कुल 12 गोल हो गए हैं. इससे पहले 2018 में भी उन्होंने 4 गोल किए थे और टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. एमबापे ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 8 गोल किए और गोल्डन बूट का पुरस्कार भी जीता. (AP)