Fifa World cup: 10वें मिनट में ही चला मेसी का जादू, अपनी जगह से हिल भी नहीं पाया गोलकीपर, बनाए कई रिकॉर्ड

Fifa World cup: अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेस्सी फीफा विश्व कप 2022 में सऊदी अरब के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मेस्सी सबसे अधिक पांच फीफा विश्व कप खेलने वाले फुटबॉलर भी बन गए हैं। वहीं मैच में मेसी ने 10वें मिनट में ही गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी थी।

फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना के लिए गोल करने के बाद लियोनल मेसी
फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना के लिए गोल करने के बाद लियोनल मेसी

कतर: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी अपना आखिरी फीफा विश्व कप खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि इसके बाद वह खेल को अलविदा कह देंगे। फीफा विश्व कप में मेसी अर्जेंटीना के लिए अपने पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ मैदान पर उतरे। खेल शुरू होते ही मेसी ने मैच में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया और 10वें मिनट में ही गोल दागकर पूरे लुसैल स्टेडियम में रोमांच भर दिया।
मेसी ने यह गोल पेनल्टी से हासिल किया। इस गोल के साथ ही अर्जेंटीना ने मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। दरअसल खेल के 10वें मिनट में सऊदी अरब के अब्दुल्ला हामिद ने अर्जेंटीना के निकोलस ओटामेंडी का शर्ट पकड़ लिया था। इस कारण ओटामेंडी सऊदी अरब के बॉक्स में गिर गए। अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने रेफरी ने वीएआर चेक की मांग की और फैसला सऊदी अरब के खिलाफ गया। ऐसे में रेफरी ने अर्जेंटीना का के लिए पेनल्टी का इशारा किया और इस मौके पर मेसी ने कोई गलती नहीं की गेंद को सीधे गोल पोस्ट में दाग दिया।

फीफा विश्व कप में मेस्सी का 7वां गोल
इस मैच में मेसी ने गोल दागकर ना सिर्फ अर्जेंटीना को सऊदी अरब से आगे किया बल्कि फीफा विश्व कप में उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। वह अर्जेंटीना के लिए चार अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2006, 2014 और 2018 में भी गोल किया था। इसके साथ ही मेसी का विश्व कप के इतिहास में यह सातवां गोल भी था।

इसके अलावा मेसी सबसे अधिक पांच विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड भी अपनी अपने नाम कर लिया। मेसी से ने इस मामले में डिएगो माराडोना और जेवियर मासचेरानो को पीछे छोड़ा है। माराडोना और मासचेरानो चार विश्व कप में हिस्सा लिए।
शानदार लय में दिख रहे हैं मेसी
फीफा विश्व कप में लियोनल मेस्सी काफी सहज दिख रहे हैं, उन पर अपेक्षाओं के दबाव का असर नहीं दिख रहा है और ऐसा इसलिए भी की वह आखिरी बार फुटबॉल महासमर में शामिल होने जा रहे हैं और काफी खुश लग रहे हैं। शायद यह उनकी उम्र का या शायद उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मेन में चल रही शानदार फॉर्म या फिर पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताब का सूखा खत्म कराने का असर है।

सऊदी के खिलाफ मैच से पहले मेसी ने कहा, ‘नहीं जानता कि यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ क्षण है या नहीं, लेकिन मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘शायद थोड़ा और परिपक्व हो गया हूं, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं और हर चीज का लुत्फ उठा रहा हूं। इस विश्व कप में हर पल का मजा ले रहा हूं।’ मेसी ने कहा, ‘इससे पहले मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा था – मैं सिर्फ खेलना चाहता था। और फिर अगले मैच के बारे में सोचता था और कभी कभार मैंने काफी चीजों की कमी महसूस की। मैं अब थोड़ा और ज्यादा जानने लग गया हूं।’