FIFA World Cup Brazil lost Quarter-Final To Croatia: एक ओर जहां लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पीटकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की तो दूसरी ओर, नेमार की ब्राजील की फीफा वर्ल्ड कप 2022 से विदाई हो गई। उसे क्रोएशिया से पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा।
क्रोएशिया अपने गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचे फीफा विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा। क्रोएशिया का सामना अब अर्जेंटीना से होगा, जिसने नीदरलैंड्स को दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में हराया। जैसे ही टीम हारी ब्राजीली फैंस और उसके खिलाड़ी आंसूओं में डूब गए। नेमार इमोशंस पर काबू नहीं रख पाए और मैदान पर फूट-फूटकर रोते दिखे।|
‘चट्टान’ लिवाकोविच ने तोड़ा ब्राजील का दिल
टीम के स्टार रहे लिवाकोविच जिन्होंने नियमित समय में ब्राजील के किसी भी शॉट को गोल में नहीं बदलने दिया। पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इस जीत की हकदार थी जिसने किसी भी समय घुटने नहीं टेके और पिछड़ने के बाद भी अपनी सही रणनीति से डटी रही जिससे ब्राजील को ज्यादा मौके नहीं मिले। हार के बाद नेमार की टीम के खिलाड़ी बदहवास हो गए थे।
लिवाकोविच के आगे असहाय ब्राजील के सूरमा
नियमित समय के बाद अतिरिक्त समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ। मैच को यहां तक पहुंचाने में क्रोएशियाई गोलकीपर लिवाकोविच की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने पूरे मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन बचाव कर पेनल्टी शूटआउट की अंतिम चुनौती में रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाए।
गोल दागा तो झूमा स्टेडियम, हारने पर मुंह छिपाते नजर आए नेमार
अतिरिक्त समय में पहले नेमार ने ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किए गए गोल से बराबरी हासिल की। नेमार (105+1वें मिनट) के गोल करते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस 77वें गोल से उन्होंने ब्राजील के लिए पेले के सर्वकालिक गोल के रिकॉर्ड की बराबरी की। पूरे मैच में अच्छा नहीं खेल पाने के बाद इस गोल से उन्हें थोड़ी राहत मिली थी। पर मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में होना लिखा था और पेतकोविच के गोल ने स्कोर बराबर कर दिया।
पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने कर दिया खेल
स्पॉट किक में क्रोएशिया के लिए निकोला व्लासिच, लोवरो माजेर, लुका मोदरिच और मिस्लाव ओरिसिच ने गोल किए। ब्राजील के रोड्रिगो के शॉट का लिवाकोविच ने बचाव किया। कासीमिरो और पेड्रो के शॉट सफल रहे लेकिन मार्किन्होस के चूकते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया जिसमें बड़ी तादाद में ब्राजील के प्रशंसक मौजूद थे। वहीं क्रोएशियाई खेमे में खुशियों की लहर छा गयी।
2014 के बाद से सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा ब्राजील
क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और नियमित समय में उनका डिफेंस अडिग रहा जिससे ब्राजील को कोई सफलता नहीं मिली। ब्राजील की टीम 2014 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश में थी।