FIFA World Cup Prize Money: चैंपियन अर्जेंटीना ही नहीं, इन टीमों की भी लगी लॉटरी, जानें किसे मिले कितने पैसे

Argentina Got 42 Million Dollars Prize Money: अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही प्राइज मनी के तौर पर 42 मिलियन डॉलर्स मिले।

messi_1

दोहा: लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से रौंदकर इतिहास रच दिया। विश्व कप चैम्पियन टीम अर्जेंटीना को चार करोड़ 20 लाख रुपये अपने फुटबॉल महासंघ के लिए मिलेंगे। वहीं हारने वाली फ्रांस को तीन करोड़ डॉलर दिए जाएंगे। फ्रांस ने 2018 में विश्व कप जीता था तब ईनामी राशि तीन करोड़ 80 लाख डॉलर थी।

तीसरे और चौथे नंबर की टीम पर भी खूब हुई पैसों की बारिश
सारी रकम खिलाड़ियों को नहीं मिलती लेकिन अधिकांश हिस्सा उन्हें मिलता है। तीसरे स्थान की टीम क्रोएशिया को दो करोड़ 70 लाख डॉलर मिले जबकि चौथे स्थान पर रही मोरक्को को ढाई करोड़ डॉलर दिए गए। बता दें कि मुकाबले के फुल टाइम तक स्कोर तक स्कोर बराबर था और इंजरी टाइम खत्म होने के बाद स्कोर 3-3 से बराबर था। पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना के स्टार गोलकीपर मार्टिनेज ने दो गोल बचाते हुए मेसी का सपना पूरा कर दिया।
मेसी के नाम खास रिकॉर्ड
मेसी अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी फ्रांस फाइनल मुकाबले में उतरने के साथ ही फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने। मेसी का यह 26वां मैच रहा। उन्होंने जर्मनी के लोथर मथाउस के 25 मैचों को पीछो छोड़ा

अर्जेंटीना ने जीता तीसरा खिताब
अर्जेंटीना ने अपना तीसरा खिताब जीता। इस सूची में पांच विश्व कप खिताब के साथ ब्राजील पहले स्थान पर है। विश्व कप खिताब जीतने वाले देशों की सूची। ब्राजील, पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) जर्मनी चार बार (1954, 1974, 1990, 2014) इटली चार बार (1934, 1938, 1982, 2006) अर्जेंटीना तीन बार (1978, 1986, 2022) फ्रांस दो बार (1998, 2018) उरुग्वे दो बार (1930, 1950) इंग्लैंड एक बार (1966) स्पेन एक बार (2010)।