FIFA World Cup: कतर में शर्मनाक हार पर बेल्जियम में बवाल, फुटबॉल फैंस का गजब उत्पात, अलर्ट पर दो देश

मोरक्को से फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हार के बाद बेल्जियम में फुटबॉल फैंस ने जमकर बवाल काटा है। इसका असर नीदरलैंड्स में भी देखने को मिला। दोनों ही जगह भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।

  • कतर में शर्मनाक हार पर बेल्जियम में बवाल, फुटबॉल फैंस का गजब उत्पात, अलर्ट पर दो देश

    कतर में शर्मनाक हार पर बेल्जियम में बवाल, फुटबॉल फैंस का गजब उत्पात, अलर्ट पर दो देश

    मोरक्को ने फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में उलटफेर करते हुए खिताब के दावेदार बेल्जियम को 2-0 से हरा दिया। दोहा में खेले गए ग्रुप-एफ मुकाबले में अब्देलहमीद साबीरी ने 73वें मिनट में गोल कर मोरक्को को आगे किया और फिर जकारिया अबुखलाल ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में दूसरा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मोरक्को की वर्ल्ड कप में यह केवल तीसरी जीत है। इस जीत के बाद मोरक्को की टीम दो मुकाबलों में एक जीत और एक ड्रॉ से अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि नॉकआउट में पहुंचने के लिए बेल्जियम की परेशानी अब बढ़ गई है।

     

  • ​बेल्जियम और नीदरलैंड्स में बवाल

    ​बेल्जियम और नीदरलैंड्स में बवाल

    इसके बाद बेल्जियम और नीदरलैंड्स में फुटबॉल फैंस ने जमकर बवाल काटा। पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ब्रसेल्स में और एंटवर्प के उत्तरी शहर में भीड़ को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस ने दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है। ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने लोगों से शहर से दूर रहने का आग्रह किया और कहा कि अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बवाल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस के आदेश पर मेट्रो और यातायात को भी कुछ देर तक रोकना पड़ा।

     

  • ​शहरों से दूर रहे फैंस, वर्ना...

    ​शहरों से दूर रहे फैंस, वर्ना…

    क्लोज ने कहा- वे प्रशंसक नहीं हैं, वे दंगाई हैं। मोरक्को के प्रशंसक वहां जश्न मनाने के लिए हैं। एंटवर्प और लीज के शहरों में भी अशांति थी। आंतरिक मंत्री एनेलिस वर्लिंडन ने कहा, “यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग किस तरह से स्थिति का दुरूपयोग कर आपा खो देते हैं। बता दें कि बेल्जियम मोरक्को मूल के लगभग 500,000 लोगों का घर है।

     

  • ​पुलिस पर पथराव

    ​पुलिस पर पथराव

    पड़ोसी नीदरलैंड्स में पुलिस ने कहा कि बंदरगाह शहर रॉटरडैम में हिंसा भड़क उठी है। अधिकारियों ने 500 फुटबॉल समर्थकों के एक ग्रुप को कंट्रोल में करने की कोशिश की। भीड़ ने आतिशबाजी की पुलिस पर पथराव किया। मीडिया की मानें तो राजधानी एम्स्टर्डम और हेग में बवाल होने की खबर है। रॉटरडैम पुलिस ने कहा- समर्थकों ने पुलिस पर कांच फेंके। जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई।

  • ​ऐतिहासिक मैच में हारे

    ​ऐतिहासिक मैच में हारे

    अपने पहले मुकाबले में कनाडा पर 1-0 से जीत हासिल करने वाली बेल्जियम का यह वर्ल्ड कप में 50वां मुकाबला था। अब तक कुल 12 टीमें ही वर्ल्ड कप में 50 मुकाबले खेल सकी हैं। इनमें दो टीमें, इंग्लैंड और स्पेन को ही केवल अपने 50वें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मोरक्को के सामने बेल्जियम का दावा मजबूत था। लेकिन, एडेन हेजार्ड की कप्तानी वाली टीम पूरे मैच में जूझते नजर आई और ऐतिहासिक मुकाबले में हारने वाली तीसरी टीम बन गई। पहले हाफ के आखिरी मिनट में हाकिम जियेच ने फ्री किक पर गोल कर मोरक्को को लगभग आगे कर दिया था। लेकिन, रिव्यू पर टीम बच गई और पहला हाफ 0-0 पर समाप्त हुआ। आखिरकार दूसरे हाफ में 73वें मिनट में साबीरी ने फ्री किक पर ही गोल कर टीम को आगे किया।

     

  • तस्वीरें भयावह हैं...

    6/6

    तस्वीरें भयावह हैं…

    बेल्जियम और नीदरलैंड्स से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह भयावह है। ब्रसेल्स के मेयर फिलिप क्लोज ने तो यहां तक कहा कि ये फैंस नहीं, दंगाई हैं।