FIFA World Cup: लियोनेल मेसी और नेमार के बीच सेमीफाइनल में टक्कर? बन रहा ऐसा रोमांचक सेनेरियो

FIFA World Cup: कतर में जारी फीफा विश्व कप 2022 में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का दौर शुरू है। इसके बाद सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लियोनल मेसी की अर्जेंटीना और नेमार के ब्राजील की भिड़ंत नॉकआउट मुकाबलों में हो सकता है। हालांकि यह तभी संभव होगा जब यह दोनों ही टीमें अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीत लें।

लियोनल मेसी और नेमार
लियोनल मेसी और नेमार

नई दिल्ली: कतर में जारी फीफा विश्व कप 2022 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मैचों का दौड़ शुरू है। 10 दिसंबर, यानी शुक्रवार दो धाकड़ टीमें क्वार्टर फाइनल मैच के लिए मैदान पर उतर रही है। पहला मैच पांच बार की चैंपियन ब्राजील क्रोएशिया से टकराएगी जबकि दूसरा मुकाबला देर रात दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होगा। ऐसे में अब सेनेरियो ये बन रहा है कि सेमीफाइनल में ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।

दरअसल हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि सेमीफाइनल में लियोनल मेसी और नेमार के बीच टक्कर देखने को मिले। ये दोनों ही खिलाड़ी एक ही क्लब पीएसजी से खेलते हैं। वहीं इन दोनों की नेशनल टीम फीफा विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। ऐसे में नॉकआउट में अगर दोनों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगा। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच सेमीफाइनल मैच का सेनेरियो।

ब्राजील के लिए सेमीफाइनल का रास्ता

टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना क्रोएशिया होगा। इस नॉकआउट मैच में अगर ब्राजील की टीम क्रोएशिया को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर ब्राजील से तभी संभव है जब वह अपने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड को हरा दें।

इससे पहले ब्राजील प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की भिड़ंत स्विटजरलैंड से हुई थी जिसमें उसने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

अर्जेंटीना कैसे पहुंचेगा सेमीफाइनल में?

अर्जेंटीना ने प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अंतिम-8 में अपनी जगह पक्की की थी। क्वार्टर फाइनल में उसका सामना नीदरलैंड के साथ है। इस मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए आगे बढ़ेगी लेकिन अर्जेंटीना के लिए यह मुकाबला बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि नीदरलैंड टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। हालांकि अर्जेंटीना ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की है। ऐसे में उम्मीद यही की जा सकती है कि वह नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में ब्राजील को टक्कर देगा।

ब्राजील बनाम अर्जेंटीना हेड टू हेड

इंटरनेशनल फुटबॉल में अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच अब तक कुल 113 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान टक्कर कांटे की रही है। ब्राजील ने अर्जेंटीना के खिलाफ 45 जीत हासिल की है तो अर्जेंटीना ने 41 मैच जीते हैं। वहीं दोनों के बीच 27 मुकाबले ड्रॉ पर रहे हैं।

वहीं फीफा विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ 4 बार भिड़ंत हुई है जिसमें ब्राजील ने दो मैच जीते जबकि अर्जेंटीना के खाते में एक जीत आया है और एक मुकाबला ड्रॉ पर रहा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में आखिरी बार मुकाबला 1990 में हुआ था।