Fifa World cup: फीफा विश्व कप के वो स्टार प्लेयर, जो अपनी ही टीम के लिए विलेन बन गए

Fifa World cup: फीफा विश्व 2022 में सेमीफाइनल के लिए अब चार टीमें तय हो गई है। हालांकि टूर्नामेंट में जिन स्टार खिलाड़ियों से उम्मीद की जा रही थी कि वह अपना जलवा दिखाएंगे उनकी टीम ही अब विश्व कप से बाहर हो चुकी है। इस में रोनाल्डो, नेमार और हेरी केन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की शामिल है।

  • फीफा विश्व कप के वो स्टार प्लेयर, जो अपनी ही टीम के लिए विलेन बन गए

    फीफा विश्व कप के वो स्टार प्लेयर, जो अपनी ही टीम के लिए विलेन बन गए

    कतर में जारी फीफा विश्व कप 2022 के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है। पहला सेमीफाइनल मैच में 14 दिसंबर को अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाएगा। अर्जेंटीना और फ्रांस को छोड़ दें तो पुर्तगाल, इंग्लैंड और ब्राजील जैसी टीमों से भी उम्मीद थी कि वह खिताबी रेस में रहेंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

     

  • स्टार प्लेयर की टीमें टूर्नामेंट से बाहर

    स्टार प्लेयर की टीमें टूर्नामेंट से बाहर

    ब्राजील, इंग्लैंड और पुर्तगाल टीमें क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए। पुर्तगाल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो, इंग्लैंड के हेरी केन और ब्राजील के नेमार इस विश्व कप में अपना जादू नहीं बिखेर पाए और अपनी टीम के लिए विलेन बन गए।

     

  • रोनाल्डो का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

    रोनाल्डो का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का। टीम के कप्तान होने के बावजूद उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल के शुरुआती लाइन अप में नहीं रखा गया था। यही कारण है कि नॉकआउट मुकाबलों में उनके नाम एक भी गोल नहीं रहा है

     

  • रोनाल्डो के खाते में आया सिर्फ एक गोल

    रोनाल्डो के खाते में आया सिर्फ एक गोल

    सिर्फ नॉकआउट स्टेज में ही नहीं, लीग चरण में भी उनका जादू नहीं चल सका और वह सिर्फ एक ही गोल दाग सके। रोनाल्डो विश्व फुटबॉल में जिस तरह के खिलाड़ी हैं उसे देखें तो फीफा 2022 में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा।

     

  • नेमार का भी नहीं चला जादू

    नेमार का भी नहीं चला जादू

    फीफा विश्व कप से पहले ब्राजील के नेमार को लेकर भी खूब बातें जी रही थी। नेमार का नाम मौजूदा समय में दुनिया के बड़े फुटबॉलरों में शुमार है लेकिन कतर में वह अपने रंग में नजर नहीं आए। इस विश्व कप में नेमार के खाते में भी सिर्फ 2 गोल ही आए। नेमार का यह प्रदर्शन ही यह बताने के लिए काफी है कि ब्राजील नॉकआउट से क्यों बाहर हुआ।

     

  • क्वार्टर फाइनल में हेरी केन से हुई चूक

    क्वार्टर फाइनल में हेरी केन से हुई चूक

    फीफा विश्व कप में इंग्लैंड के कप्तान हेरी केन से भी बहुत अधिक उम्मीदे थी। क्वार्टर फाइनल में हेरी केन की टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के साथ था लेकिन यहां भी वह कमाल नहीं दिखा सके। फीफा विश्व कप में हेरी केन के प्रदर्शन को देखें तो वह पांच मैचों में उनके नाम सिर्फ दो गोल रहे।