FIFA World Cup: फुटबॉल की दुनिया को मिला नया ‘ब्लैक पर्ल’, 24 की उम्र में पेले और रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ डाला

Mbappe breaks Pele-Ronaldo Records: फीफा वर्ल्ड कप में 24 वर्ष के जादूगर किलियन एम्बापे की तूती बोल रही है। पोलैंड के खिलाफ 2 गोल दागते हुए महान पेले और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यूनिक रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

Mbappe

दोहा: पिछले वर्ल्ड कप में फ्रांस की खिताबी जीत में 19 साल के किलियन एम्बापे का बड़ा रोल रहा था। बीते चार साल में वह फुटबॉल की दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। रविवार को उन्होंने पोलैंड के खिलाफ राउंड ऑफ-16 के मैच में दिखाया कि वह क्यों इतने कीमती हैं। उन्होंने इस मैच में दो झन्नाटेदार गोल दागे और एक गोल दिग्गज ओलिविए जीरू ने किया। इन दो करिश्माई खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बूते फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही एम्बापे ने फुटबॉल के ‘ब्लैक पर्ल’ पेले और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

एम्बापे ने पेले-रोनाल्डो को छोड़ा पीछे, मेसी का रिकॉर्ड बराबर

24 वर्ष कम उम्र में फुटबॉल वर्ल्ड कप में किलियन एम्बापे ने 9वां गोल दागा, जबकि सिर्फ 11वां मैच ही खेल रहे थे। दूसरी ओर, ब्राजील के महान पेले के नाम इस उम्र में वर्ल्ड कप में 7 गोल थे। वहीं, पुर्तगाल के महान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप में 20 मैच में 8 गोल दागे हैं, जबकि एम्बापे अब उनसे एक कदम आगे हो गए हैं। अर्जेंटीना के मेसी के नाम 23 मैचों में 9 गोल हैं। यानी मेसी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है।

फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से दर्ज की शानदार जीत

ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ट्यूनीशिया से मिली हार से उबरते हुए फ्रेंच टीम ने इस बार चैंपियन की तरह खेल दिखाते हुए शानदार जीत हासिल की। जीरू ने 44वें और एम्बापे ने 74वें और 90+1वें मिनट में गोल किए। पोलैंड के लिए सांत्वना गोल उसके करिश्माई स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (90+9वें मिनट) ने पेनल्टी पर किया। पहला हाफ खत्म होने के ठीक पहले स्टार फॉरवर्ड जीरू ने गोल दागा और वह फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए। उन्होंने थियरी ऑनरी को पीछे छोड़ दिया।

एम्बापे ने ऐसे दागे दोनों गोल

एम्बापे ने बॉक्स के अंदर जीरू को गेंद दी जिन्होंने बाएं पैर से शानदार शॉट लगाकर रेकॉर्ड गोल दागा और फ्रांस को 1-0 से आगे कर दिया। जीरू ने डेंबेले को पास दिया जिन्होंने इसे एम्बापे की ओर किया, इस स्टार ने पोलैंड के बॉक्स में दाएं पैर से ताकतवर शॉट से सीधे निशाना गोल में लगाया। एम्बापे ने फिर एक और जादू दिखाते हुए मैच में अपना दूसरा गोल कर दिया। थुर्रम के पास पर उन्होंने अपने वर्ल्ड कप गोल की संख्या नौ कर दी। पोलैंड की टीम 36 साल में पहली बार नॉकआउट दौर में पहुंची थी। उसके लिए सांत्वना गोल 99वें मिनट में ‘हैंडबॉल’ उल्लंघन से हुई पेनल्टी पर हुआ। मैच के दौरान रेफरी ने जूल्स कोंडे की सोने की चेन भी निकलवा दी जो इसे पहनकर खेल रहे थे। यह नियमों का उल्लंघन है।