बेंगलुरु. भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का (Deep Grace Ekka) ने कहा है कि नीदरलैंड में एफआईएच प्रो लीग में मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें हालात के अनुरूप ढलने और जुलाई में होने वाले विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी. भारत को एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम, अर्जेंटीना, नीदरलैंड और अमेरिका से खेलना है.
इक्का ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा , ‘एफआईएच महिला विश्व कप 2022 से पहले कार्यक्रम काफी व्यस्त है और मजबूत टीमों के खिलाफ खेलकर हमारी तैयारी बेहतर होगी. हर किसी का फोकस फिटनेस पर है और मैच के बाद की रिकवरी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. आगामी एफआईएच प्रो लीग 2021 . 22 से हमें यहां के हालात में ढलने में मदद मिलेगी.’