फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता अनिल कपूर आठ मार्च को देर शाम शिमला पहुंचे। यहां पर अभिनेता पर्यटन स्थल कुफरी के एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरे हैं। इनके साथ अभिनेता आदित्य रॉय कूपर और पूर्व मिस इंडिया सोभिता धुलिपाला भी शिमला पहुंची हैं। बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर शूटिंग के सिलसिले में हिल्सक्वीन शिमला पहुंच गए हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए अनिल आठ मार्च को देर शाम शिमला पहुंचे। यहां पर अभिनेता पर्यटन स्थल कुफरी के एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरे हैं। इनके साथ अभिनेता आदित्य रॉय कूपर और पूर्व मिस इंडिया सोभिता धुलिपाला भी शिमला पहुंची हैं। फिल्म की शूटिंग हिल्सक्वीन की वादियों में होगी। कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका है जब कोई बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड स्टार शिमला पहुंचे हैं।
संदीप मोदी फिल्म के निदेशक हैं। बुधवार को अभिनेता अनिल कपूर ने होटल के अंदर फिल्म के कुछ दृष्य फिल्माएं। एक शॉट स्वीमिंग पूल में किया गया। इसमें अभिनेता आदित्य रॉय कूपर भी स्वीमिंग पूल में उतरकर एक्शन में नजर आए। अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला ने भी शूटिंग में शामिल हुईं। पूरे दिन होटल में लाइट, कैमरा, एक्शन की गूंज रही। हालांकि इस दौरान प्रशंसक अनिल कूपर और आदित्य रॉय कपूर का दीदार नहीं कर पाए। लाइन प्रोड्यूसर राकेश रावत ने बताया कि मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के तले फिल्म की शूटिंग की जा रही है। 13 मार्च तक शिमला व आसपास की लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होगी। इसके बाद मनाली में भी फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे।
प्रशंसक नहीं ले पाए सेल्फी
अभिनेता अनिल कपूर के पूरे कार्यक्रम को गुप्त रखा गया है। अभिनेता के साथ उनके सुरक्षा कर्मी भी साथ है। इसके अलावा क्रू के करीब 200 लोग शूटिंग की सिलसिले से पहुंचे। होटल के सभी 85 कैमरों में क्रू सदस्य ठहरे हैं। गुप्त कार्यक्रम के चलते प्रशंसकों को सेल्फी नहीं ले पाए। प्रशंसकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अभिनेता के दीदार हो सकेंगे।