नहीं रहे दादा साहब फाल्के से सम्मानित फिल्म निर्माता K Viswanath, 92 की उम्र में ली अंतिम सांस

Indiatimes

टॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर, और अभिनेता के. विश्वनाथ अब हमारे बीच में नहीं हैं ( Dadasaheb Phalke awardee K. Viswanath passed away). 92 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिक वो लंबे वक्त से बीमार थे. कई दिनों से हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. के. विश्वनाथ के निधन पर सेलेब्स ने उन्हें श्रंद्धाजलि दी, और शोक व्यक्त किया है.

के विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन

 

दादा साहब फाल्के से सम्मानित किए गए

बता दें, के. विश्वनाथ को 1992 में पद्म श्री, पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, 20 नंदी पुरस्कार, और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित 10 फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.  ‘कला तपस्वी’ के नाम से लोकप्रिय विश्वनाथ का जन्म फरवरी 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था. के विश्वनाथ ने 1965 से 50 फिल्में बनाईं, तेलुगु फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे.