नई दिल्ली. भारत के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) और लेफ्ट हैंड पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है. लंबे समय से उमरान को टीम इंडिया की वनडे प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग उठ रही थी. आखिरकार उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी रफ्तार का कहर दिखाने का मौका मिल गया. उमरान के साथ साथ अर्शदीप भी इस मैच में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
उमरान मलिक और संजू सैमसन के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी खुश हैं. फैंस अपनी खुशी का इजहार अलग अलग प्रतिक्रिया देकर कर रहे हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह को डेब्यू कैप थमाई. संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच इसी साल अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेला था.
उमरान मलिक
सोशल मीडिया के ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ‘ आखिरकार संजू सैमसन और उमरान मलिका को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल ही गया.’ दूसरी ओर आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने भी उमरान के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर अपनी खुशी जताई है.
अर्शदीप ने हाल में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा दौरे पर टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 17 लिस्ट ए मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं.
उमरान मलिक ने साल की शुरुआत में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस तूफानी गेंदबाज ने लिस्ट ए में 3 मैच खेले हैं. उमरान ने 25 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले उमरान मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहे.
संजू सैमसन और उमरान मलिक
संजू सैमसन ने 10 वनडे मैचों में 106 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 294 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू के बल्ले से कुल 2 अर्धशतक निकले हैं. सैमसन का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 86 रन रहा है.