धर्मपुर की ग्रामपंचायत जाबली मे वित्त्य साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के सचिव महेंद्र सिंह व धर्मपुरब्लॉक की एरिया कोडिनेटर श्रीमती प्रेमलता एवं वार्ड सदस्य मितिका व लाज किशोर जी की अध्यक्षता मे सम्पन किया गया ।इस शिविर मे महिलाओ को स्वयं सहायता समूह के बारे मे प्रेमलता जी ने जानकारियां प्रदान की और वित्त्य साक्षरता केंद्र धर्मपुर की सेंटर मैनेजर रीतु चौहान द्वारा लोगो को हो रही ऑनलाइन धोका धड़ी से कैसे बचे ।बैंकिंग के लोकपाल के बारे मे ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,अटल पेंशन एवं बचत खाते के बारे मे लोगो को जागरूक किया ।इस शिविर मे लोगो ने बड़ चढ़ क्र भाग लिया ।
2023-05-01