90s किड्स (90s Nostalgia) कोई ट्रेन्ड नहीं है, ये एक फ़ील है. 80-90 के दशक को लेकर लोग इतने भावुक क्यों है, इसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है. हम रील्स, स्टोरीज़ युग में खुद को एडजस्ट तो कर रहे हैं, बदलते ज़माने के कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिशें भी पूरी कर रहे हैं. पर याद आता है बचपन के दिन. वो दिन जब वीडियो गेम्स नहीं हम कित-कित और स्टापू, कबड्डी, खो-खो, चेन, विष-अमृत खेलते थे.
उस दौर मे पैदा हुए और बड़े हो रहे बच्चों के लिए एक स्पेशल सरप्राइज़ लेकर आए हैं. हमने ढूंढे हैं कुछ पुराने प्रिंट एड्स जिन्हें देखकर उस दौर के लोगों की यादें ताज़ा हो जाएंगी.
1. डालडा के डिब्बे आज भी घर के स्टोर रूम में मिल जाएंगे
2. गगन वनस्पति किस-किस को याद है?
3. Prestige कूकर आज भी घरों में मौजूद है.
4. पैरीवेयर का पुराना Ad देख लो.
5. Dettol साबुन की अब कई वैराइटीज़ आ गई हैं.
6. लाइफ़बॉय है जहां तंदरूस्ती है वहां.
7. फ़ेयर ऐंड लवली अब ग्लो ऐंड लवली बन गया है.
8. सुपर रिन से सालों से हमारे कपड़े चमका रहा है.
9. बजाज कूकर में अब भी बिरयानी बनती है.
10. लिरिल गर्ल याद है?
11. प्रिया अचार सालों से हमारी रसोई का हिस्सा है.
12. वाह! ताज
13. क्या आप क्लोज़ अप करते हैं?
14. रेक्सोना का ये Ad.
15. पैराशूट ने ड्रेसिंग टेबिल पर अभी भी जगह बना रखी है.
16. नटराज पेंसिल से तो सभी ने लिखा है.
17. लैक्मे का शैम्पू भी आता था.
18. सुमित मिक्सर ऐतिहासिक है.
19. थम्स अप पहले खुशियों का साथी था.
20. चेरी ब्लॉसम का पुराना Ad.
21. आपके घर पर बेलटेक टीवी था?
22. पॉण्ड्स लोशन
23. केयो कार्पिन का हरे रंग का हेयर ऑयल याद आया?
24. कैडबरी एक्लेअर्स का विज्ञापन.
25. चार्मिस क्रीम आपने अपने घर पर भी देखी होगी.
26. वर्धमान ऊन
27. VIP सूटकेस का ये Ad.
28. कैल्शियम सैंडोज़ याद है?
29. आयोडेक्स सालों से आराम दे रहा है.
30. Vespa स्कूटर पर हम सभी बैठ हैं.
दिलचस्प कहानियां पढ़ने और पुरानी यादें ताज़ा करने के लिए जुड़े रहिए इंडिया टाइम्स हिंदी के साथ.