हिमाचल प्रदेश प्रिवेंशन ऑफ मालप्रेक्टिस स्टेट यूनिवर्सिटी बोर्ड एंड अदर स्पेसिफाइड एग्जामिनेशन एक्ट के तहत केस दर्ज
ऊना, 5 मई : हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के रजिस्ट्रार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते एक गांव निवासी युवक के खिलाफ परीक्षा केंद्र में आपत्तिजनक सामग्री ले जाने के आरोप में केस दर्ज किया है। घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने पुलिस को दी। शिकायत में बताया कि हाल ही में जेओए आईटी की परीक्षा का संचालन किया गया था। इसके दौरान ऊना जिला के तहत बहडाला स्कूल में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था। इस परीक्षा केंद्र में चल रही जेओए आईटी परीक्षा के दौरान मलांगड़ गांव के निवासी शुभम डोगरा परीक्षा केंद्र में अनुचित साधन की सामग्री लेकर बैठा पाया गया।
परीक्षा केंद्र में मौजूद अधिकारियों ने फौरन घटना की सूचना रजिस्ट्रार संजीव कुमार को दी। वही संजीव कुमार ने पुलिस को इस मामले के संबंध में सूचित करते हुए युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक शुभम डोगरा के खिलाफ हिमाचल प्रदेश प्रिवेंशन ऑफ मालप्रेक्टिस स्टेट यूनिवर्सिटी बोर्ड एंड अदर स्पेसिफाइड एग्जामिनेशन एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।