दर्ज कराई थी FIR: सहेली के साथ दो साल पहले श्रद्धा गई थी थाने, बताया था आफताब कर देगा मेरे टुकड़े-टुकड़े

1 of 5
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। श्रद्धा ने दो साल पहले आशंका जताई थी कि आफताब उसकी हत्या कर टुकड़े टुकड़े कर देगा। 2020 में पालघर जिले की तुलिंज पुलिस से लिखित शिकायत की थी जिसमें उसने यह आशंका जताई थी लेकिन बाद में शिकायत वापस ले लिया था।
मृतका श्रद्धा

2 of 5

उस समय श्रद्धा पूनम बिडलान नाम की अपनी सहेली के साथ पुलिस स्टेशन में शिकायत करने पहुंची थी। शिकायत 23 नवंबर 2020 को की गई थी। लेकिन मामले में 19 दिसंबर को जब तुलिंज पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो वह आफताब के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी शिकायत वापस लेना चाहती है। दोनों के बीच घरेलू विवाद था लेकिन अब सब ठीक हो गया है।
मृतका श्रद्धा वाकर

3 of 5

दो पन्नों का यह शिकायती पत्र आफताब के आक्रामक व्यवहार और अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद श्रद्धा ने पुलिस को दिया था। पालघर पुलिस यह पत्र भी दिल्ली पुलिस को सौंपेगी। बता दें कि आफताब श्रद्धा के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था। एक बार आफताब की पिटाई के चलते श्रद्धा को तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। एक दोस्त के साथ ह्वाट्सएप चैट में उसने बताया था कि आफताब ने उसे इतना मारा था कि वह बिस्तर से उठ नहीं पा रही।
Shraddha Murder case

4 of 5

वहीं श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस देहरादून भी जा सकती है। शव के बहुत से टुकड़ों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। लेकिन, कुछेक को उसने देहरादून के जंगलों में फेंकने की बात भी कही है।
महरौली के जंगल में मौजूद पुलिस की टीम

5 of 5

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी तक दून पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है। मगर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि दिल्ली पुलिस कोई सहयोग मांगती है तो उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि करीब छह महीने पहले दिल्ली में आफताब नाम के युवक ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था।