एसबीआई नालागढ़ की कृषि विकास शाखा में भड़की आग

एसबीआई की नालागढ़ स्थित कृषि विकास शाखा में बिजली के मीटर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बैंक में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही बिजली बोर्ड के कर्मचारी व अग्रिशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई जिन्होंने तुरंत हरकत में आते हुए घटनास्थल का रुख किया और आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे की है, घटना के समय अचानक मीटर से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही पलों में आग लग गई। इससे पहले आग बैंक में फैलती वहां पर बैंक कर्मियों ने बिजली का मैन स्वीच बंद कर दिया और बिजली बोर्ड व अग्रिशमन केंद्र को इस सबंध में इत्लाह दे दी।

आगजनी से बैंक शाखा में धुंआ पसर गया, जबकि बैंक कर्मी अफरा तफरी में परिसर से बाहर आ गए। बिजली बोर्ड के कर्मचारी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और बिजली कनेक्शन काट दिया ताकि आग आगे न बढ़े, इसी बीच मौके पर पहुंचे अग्रिशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाल दिया। आगजनी के कारण बैंक का कार्य प्रभावित रहा। उधर अग्रिशमन अधिकारी जयपाल ने बताया कि आग से मीटर जला है, फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर काबू पा लिया , जिससे बड़ा हादसा टल गया। (एचडीएम)