शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में यूएस क्लब के पास बिजली बोर्ड के दफ्तर के पास ट्रांसफार्मर में आ लग गई है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई. फिलहाल फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दे दी गई है. चार दमकल गाड़ियों मौके पर पहुंची.
गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई हैं. फिलहाल, स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. आग से काफी ज्यादा नुकसान होने का अनुमान है. आग लगने के बाद धुआं काफी दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है.
सरेंद्र कुमार ने बताया कि दफ्तर के पास उनका मकान है और 11 बजे के करीब ट्रांसफार्मर में आ लगी थी, जो बाद में बिजली बोर्ड के दफ्तर कर जा पहुंची. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बोर्ड के दफ्तर के अंदर प्लास्टिक का काफी सामान पड़ा था, जिसे आग लगी है और प्लास्टिक में आग लगने से उसे बुझाने में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि दमकल विभाग की गाड़ियों में पानी का प्रैशर नहीं बन रहा है और इस वजह से आग बुझाने में दिक्कत है