शिमला में बेकरी की दुकान में भड़की आग, लाखों का सामान जलकर राख

राजधानी के लक्कड़ बाजार में शनिवार सुबह एक बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू कर बाजार को राख होने से बचाया। घटना में किसी के झुलसने व हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। लक्कड़ बाजार में तृप्ति के नाम से बेकरी की दुकान है। रोज की भांति शुक्रवार रात दुकान बंद कर कर्मचारी घर चले गए।

शनिवार सुबह 7 बजे के आस-पास बंद दुकान के भीतर से आग की लपटें उठने लगीं। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई।मॉल रोड स्थित अग्निशमन केंद्र से दो दमकल वाहन मौके पर बुलाए गए और आग पर काबू पाने की कवायद शुरू हुई। दमकल कर्मियों ने गैस कटर से दुकान का शटर काटा और आग को नियंत्रित किया। जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक बेकरी की दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। इसमें डी फ्रीजर भी शामिल है।

मॉल रोड अग्निशमन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक एक घण्टे के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आगजनी की घटना में 4 लाख का सामान व उपकरण जल कर खाक हो गया है। दमकल कर्मियों ने 50 लाख की संपति को खाक होने से बचाया है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।