मंडी में चुनाव आयोग के स्टाेर में भड़की आग, फाइलें जलकर राख

मंडी शहर के भ्यूली स्थित बिपाशा सदन के चुनाव आयोग के स्टोर में वीरवार देर रात आग लगने की घटना पेश आई। इस घटना में चुनाव आयोग का रिकाॅर्ड जलकर राख हो गया। स्टोर में काफी संख्या में फाइलें रखी थीं।

मंडी (रजनीश): मंडी शहर के भ्यूली स्थित बिपाशा सदन के चुनाव आयोग के स्टोर में वीरवार देर रात आग लगने की घटना पेश आई। इस घटना में चुनाव आयोग का रिकाॅर्ड जलकर राख हो गया। स्टोर में काफी संख्या में फाइलें रखी थीं। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक स्टोर में रखा सारा सामान जल चुका था। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। आग कैसे लगी, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। अग्निशमन अधिकारी पिनाम सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 2 गाड़ियां लाई गई थीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। शेष भवन को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। नगर निगम के उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। दमकल वाहन से पानी की तेज बौछारें करते हुए दमकल महकमे के दल ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। डीसी मंडी ने बताया कि स्टाेर में वर्ष 1964 से लेकर अब तक के चुनाव दस्तावेजों को सुरक्षित रखा गया है। शुक्रवार को ब्योरा जुटाया जाएगा और प्रशासन इसकी जांच करेगा।