मशोबरा में आग से साढ़े तीन हैक्टेयर जंगल खाक, व्यक्ति पर FIR दर्ज

शिमला, 11 जून : राजधानी शिमला में गर्मी बढ़ने के साथ जंगल भी तेजी से घघकने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं अचानक बढ़ गई है। सुनियोजित तरीके वनों को आग के हवाले करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग भी मुस्तैद है। 

शहर से सटे मशोबरा कस्बे के जंगल में आगजनी की घटना को लेकर वन विभाग ने एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वनों में आग को लेकर शहर में पहली बार नामजद एफआईआर दर्ज हुई है। मशोबरा के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ने शिकायत दी है कि नालदेहा बीट के मशोबरा फॉरेस्ट ब्लॉक में आगजनी की घटना हुई है। जिसमें करीब 3.50 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हुआ है।

चीड़, देवदार व दूसरी वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक ये आग दुर्गापुर निवासी केशव राम ने लगाई है। जांच अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 285 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।