भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं से इलेक्ट्रिक वाहनों के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले Pure EV (प्योर ईवी) ई-स्कटूर के सामने आए हैं। एक बार फिर एक प्योर ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात में आग की लपटों में घिरने की वजह से चर्चा में है।
पिछले कुछ महीनों में, भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लग गई है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। इनमें Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक), Jitendra New EV (जितेंद्र न्यू ईवी), Okinawa (ओकिनावा) और Pure Energy EV (प्योर एनर्जी ईवी) के इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। सबसे ज्यादा मामले Pure EV (प्योर ईवी) ई-स्कटूर के सामने आए हैं। एक बार फिर एक प्योर ईवी इलेक्ट्रिक स्कूटर गुजरात में आग की लपटों में घिरने की वजह से चर्चा में है।