आधार केंद्र शिलाई में अचानक आग लग गई। इससे यहां पर लाखों रुपए का नुकसान हो गया। शिलाई पुलिस और पटवारी ने मौके का निरीक्षण कर मामले को आगामी कार्रवाई के लिए अधिकारियों के पास भेज दिया है। जानकारी के अनुसार विकास खंड कार्यालय शिलाई परिसर में आधार केंद्र स्थापित किया गया है। रविवार सुबह अचानक बिजली लाइन में वोल्टेज बढऩे से जहां जगह-जगह नुकसान हुआ है, वहीं आधार केंद्र पूरी तरह जलकर राख हो गया है। पटवारी हल्का की रिपोर्ट के मुताबिक आधार केंद्र शिलाई में रविवार सुबह लगभग नौ बजे के करीब अचानक आग लग गई। रविवार का दिन होने के कारण कार्यालय बंद थे, इसलिए किसी ने जल्दी से ध्यान नहीं दिया।
जब ट्यूशन के लिए गए बच्चे वापस आए तो उन्होंने आधार केंद्र से धुंआ उठता देखा। उन्होंने लोगों को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर सभी विभागीय दल और आधार ऑपरेटर पहुंचे, लेकिन तब तक आधार केंद्र में इंस्टाल की गई सभी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और स्टेशनरी राख में तबदील हो चुकी थी। रिपोर्ट के मुताबिक तीन कम्प्यूटर, तीन प्रिंटर, एक हिटिंग मशीन, एक लैपटॉप, टेबल फैन, सीसीटीवी कैमरे, आधार फिंगर प्रिंट मशीन, वेब कैमरा, आधार आईरिज मशीन, वायरिंग, टेबल, कुर्सियों सहित लगभग तीन लाख से अधिक रुपए का नुकसान आंका गया है। इनके साथ ही उपमंडलाधिकारी कार्यालय के तीन कम्प्यूटर हाई वोल्टेज की चपेट में आने से खराब हो गए हैं। जबकि विभागीय आवासीय कालोनी में कई परिवारों के इंडक्शन चूल्हे सहित बिजली बल्ब और वायरिंग को नुकसान हुआ। उधर एसडीएम शिलाई ने बताया कि हाई वोल्टेज से आधार सेंटर जल गया है। एसडीएम आफिस के तीन कम्प्यूटर भी जल गए हैं। पटवारी से नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई जा रही है।