देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण संगठन द्वारा मंडी में प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आईटीआई चौक से जिला उपायुक्त कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया।
शिमला में गिरफ्तार किए गए क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण संगठन के पदाधिकारियों को जल्द रिहा करने हेतु एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नाचन मंडलाध्यक्ष सुरेश रावत ने कहा कि सवर्ण समाज राज्यपाल से आग्रह करता है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण संगठन के पदाधिकारियों को रिहा करे।
उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार और शिमला पुलिस देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण संगठन पदाधिकारियों को रिहा नहीं करती है तो लोग घरों से निकलकर जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।