भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर इंदौर में अलग ही माहौल रहता है। भारत की जीतने पर यहां के लोग बिनबुलाए राजवाड़ा पर पहुंच जाते हैं, वहां आतिशबाजी की जाती है। हालांकि दीपावली की भीड़ के चलते इस बार ऐसा होना मुश्किल है।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर जीत के साथ ही इंदौर में आतिशबाजी होने लगी। चारों तरह जमकर पटाखे फोड़े गए। दीपावली सा माहौल बन गया।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर इंदौर में अलग ही माहौल रहता है। भारत की जीतने पर यहां के लोग बिनबुलाए राजवाड़ा पर पहुंच जाते हैं, वहां आतिशबाजी की जाती है। हालांकि दीपावली की भीड़ के चलते इस बार ऐसा होना मुश्किल है। इधर जैसे ही भारत जीता, वैसे ही पटाखों की आवाजें आना शुरू हो गई। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि क्या शानदार जीत है! वाहवाही! टीमइंडिया को बधाई ! विराट कोहली का शानदार मैच जिताने वाला प्रदर्शन! पूरी टीम द्वारा शानदार ओवर ऑल प्रयास। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली।