दीवाली के त्यौहार पर पटाखे विक्रेताओं को क्या सावधानियां रखनी होगी इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं | इन आदेशों के अनुसार सोलन में पटाखे जिला प्रशासन द्वारा बताए गए चिन्हित स्थानों पर ही बेचे जा सकते है | यह जानकारी एसडीएम सोलन अजय यादव ने मीडिया को दी | पहले पटाखे सोलन के ठोडो मैदान में और अन्य चिन्हित स्थानों पर सप्ताह भर पहले बिकने आरम्भ हो जाते थे लेकिन इस बार सोलन में पटाखे महज चंद दिनों के लिए ही बिक सकते है | इन आदेशों के कारण पटाखे विक्रेताओं में उत्साह की कमी देखी जा रही है यही कारण है कि सोलन में पटाखे विक्रेताओं की संख्या में कमी आई है |
अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार पटाखे सोलन में केवल 8 चिन्हित स्थानों पर ही बिकेंगे | उन्होंने यह भी बताया कि सोलन में पटाखों के विक्रेता केवल 13 और 14 नवंबर को ही पटाखे बेच सकेंगे | उन्होंने बताया कि सोलन में अगर इन दो दिनों के अलावा पटाखे बेचता पाया जाता है तो उस पर जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा | एसडीएम यादव ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की विभिन्न टीमें शहर का दौरा करती रहेंगी ताकि कोई भी पटाखों का विक्रेता नियमों की उलंघना न कर सके |