पंजाब (Punjab) के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) में बुधवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग (firing) की घटना सामने आई है। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। जांच के लिए सेना ने पूरे एरिया को सील कर दिया है। फिलहाल सेना अपने स्तर पर मामले को हैंडल कर रही है। साथ ही स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमें भी सक्रिय हो गई है।
उधर, सेना ने आतंकी घटना होने से इनकार किया है। फ़िलहाल सेना के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मरने वाले सेना के जवान थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन 4 लोगों की मौत हुई है वो 80 मीडियम रेजिमेंट के थे। वहीं जो फायरिंग हुई है वो ऑफिसर्स मेस में हुई है। जानकारी ये भी है कि हमलावर सिविल ड्रेस में थे।
उधर, पुलिस इसे आपसी टकराव की घटना मानकर चल रही है. फिलहाल मिलिट्री स्टेशन के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है।
सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले ही यूनिट गार्ड के रूम से एक इंसास असॉल्ट राइफल गायब हुई थी। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना में उस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है।