नालागढ़ (सोलन). हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े एक नामी गैंगस्टर सन्नी की पेशी के दौरान गोलियां चलाने के मामले में एक नया मोड़ आया है. परिसर में बदमाश गैंगस्टर सन्नी को मारने नहीं, छुड़वाने आए थे. सोशल मीडिया पर सोमवार रात से एक पोस्ट शेयर की जा रही है, जिसमें कौशल चौधरी खुद को बंबीहा ग्रुप का सदस्य बताते हुए लिखता है कि नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग बंबीहा ग्रुप ने की थी.
वह उसकी जिम्मेवारी लेता है और साथ ही लिखा है कि सन्नी को मारने के लिए नहीं बल्कि उसे बचाने के लिए 2 लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी. हवाई फायरिंग के बाद बाइक को सड़क के बीच ही छोड़ दिया गया था, ताकि पुलिस का ध्यान भटकाया जा सके. कौशल चौधरी का दावा है कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और वह उनकी गिरफ्तारी शो नहीं कर रही है. अंत में उसने लिखा है कि दविंदर बंबीहा ग्रुप.
पोस्ट को लेकर जब एसपी बद्दी मोहित चावला से पूछा गया तो उनका कहना है कि अभी वह इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर गए थे. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसमें साफ हुआ कि 5 फायर नहीं, बल्कि तीन फायर किए गए थे. मामले में तीन टीमें गठित की गई हैं, जिसे अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है. साथ ही पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
किसके कहने पर की गई फायरिंग
बता दें कि सन्नी नामक गैंगस्टर शार्प शूटर है और अगस्त 2021 में मोहाली में विक्की मिंडूखेड़ा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके बाद नालागढ़ के खेड़ा में एक गैंगवार हुई और उसमें भी इस सन्नी नामक युवक का हाथ बताया जा रहा है. उसी मामले में पेशी के दौरान इसे नालागढ़ लाया गया था, जहां पर इसके ऊपर फायरिंग हुई है. नालागढ़ के कोर्ट परिसर में चली गोलियों के कारण क्षेत्र के लोगों में खासा डर का माहौल बना हुआ है. पुलिस सूत्रों का दावा है इस शूटआउट के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है.