लाहौल स्पीति में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहला ITMS इंस्टॉल

लाहौल व स्पीति घाटी में पुलिस चैक पोस्ट काजा के सुमदो में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) स्थापित किया गया है। यह आईटीएमएस समुद्र तल से 3 हजार मीटर (10 हजार फीट) की ऊंचाई पर स्थापित होने वाला पहला इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) है।

हाल ही के वर्षों में स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) आने वाले पर्यटकों के लिए लोकप्रिय गंतव्य के रूप में उभरी है। पर्यटकों और वाहनों की तादाद कई गुना बढ़ गई है। स्पीति विदेशी पर्यटकों (foreign tourists) के लिए भी प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हुआ है। घाटी में शीतकालीन पर्यटन (winter tourism) में भी वृद्धि हुई है।

आईटीएमएस की स्थापना से पुलिस को आने-जाने वाले पर्यटक वाहन का उचित रिकॉर्ड (Record) बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही अपराध का पता लगाने में भी मदद मिलेगी। सुमदो से स्पीति घाटी में प्रवेश व वापिस जाने वाले वाहनों की संख्या के आंकड़ों को बनाए रखने में सहायता होगी। इसके अलावा जब यह पूरी तरह से चालू हो जाएगा, तो इसका उपयोग ट्रैफिक उल्लंघनकर्ताओं को स्वचालित ट्रैफिक चालान (automatic traffic challan) जारी करने के लिए किया जाएगा। लाहौल एवं स्पीति पुलिस नवीनतम तकनीक का उपयोग कर सड़कों को यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने का निरंतर प्रयास करेगी।