2022-09-23
info@solantoday.com , +919857131325
नासा द्वारा 13 जुलाई 2015 को न्यू होराइजन्स अंतरिक्ष यान द्वारा प्लूटो से 476,000 मील की दूरी पर यह पहली तस्वीर ली गई थी. हालांकि प्लूटो अब हमारे सौरमंडल का हिस्सा नहीं है और इसे ग्रहों की श्रेणी से हटा दिया गया है.
धरती की यह तस्वीर अपोलो मिशन से बहुत पहले आई थी. 24 अक्टूबर 1946 को सैनिकों और वैज्ञानिकों के एक दल ने 35-मिलीमीटर के कैमरे को वी-2 मिसाइल से जोड़ा था और इस पृथ्वी की सतह से 65 मील ऊपर लॉन्च किया था. टीम ने स्टील केसिंग में film को सुरक्षित रखा था.
प्लूटो की पहली तस्वीर से ठीक 50 साल पहले 14 जुलाई 1965 को Mariner 4 अंतरिक्ष यान ने पृथ्वी के अलावा मंगल की भी पहली तस्वीर ली. अंतरिक्ष यान पर लगे कैमरे ने 22 शॉट्स लिए थे और उसे Four Track Tape Recorder संग्रहीत किया था.
Mariner 10 को 3 नवंबर 1973 को धरती से शुक्र की तरफ लॉन्च किया गया था. 5 फरवरी 1974 को जब अंतरिक्ष यान 3,584 मील की दूरी से होता हुआ शुक्र के ऊपर से निकला तो पहली तस्वीर कैप्चर की गई थी.
Mariner 10 ने मार्च 24 मार्च 1974 में सूर्य के सबसे नजदीक घूम रहे ग्रह बुध की तस्वीर ली थी.
जनवरी 1979 को Voyager 1 अंतरिक्ष यान ने बृहस्पित ग्रह की पहली तस्वीर ली थी. इस स्पेसक्राफ्ट ने बृहस्पति के ग्रेट रेड स्पॉट और बृहस्पति की सल्फ्यूरिक सतह के साथ ज्वालामुखी विस्फोट की विस्तृत छवियां ली थी.
Voyager 1 ने नवंबर 1980 में शनि ग्रह की पहली तस्वीर ली थी. पहली बार शनि की Gaseous Giant’s Famed Rings की तस्वीरें ली गई थीं.
2 जनवरी 1986 में Voyager 2 यूरेनस ग्रह की तस्वीरें ली थी.
Voyager 2 को यूरेनस से बड़े और बर्फीले नेपच्यून तक पहुंचने में साढ़े तीन साल लगे, अगस्त 1989 में पहली तस्वीर ली गई थी. Voyager की तस्वीरों ने नेप्च्यून के ग्रेट डार्क स्पॉट की पहचान की, लेकिन Hubble Space Telescope के अवलोकन रहस्यमयी संकेत देते हैं निशान अब मौजूद नहीं है.
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.