नाहन, 07 अक्तूबर : सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र के छोटे से गांव दिउड़ी खड़ाह की बेटी मुस्कान राणा कबड्डी में हिमाचल की अंडर-14 टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। नन्ही खिलाड़ी मुस्कान राणा अंडर-14 प्रतियोगिता में अब राष्ट्रिय स्तर पर खेलती नजर आएगी। आठवीं कक्षा की छात्र मुस्कान नेशनल महिला कबड्डी खिलाड़ी प्रियंका नेगी को अपना आदर्श मानती है। मुस्कान ने बताया कि वह प्रियंका नेगी की तरह ही भारतीय टीम में खेलना चाहती है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेगी।
पिछले दिनों मंडी जिला के सरकाघाट में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिरमौर जिला की टीम चैंपियन बनी थी। सिरमौर को चैंपियन बनाने में मुस्कान राणा ने अहम भूमिका निभाई। मुस्कान के शानदार खेल पर चयनकर्ताओं की नजर भी टिकी हुई थी। फाइनल में सोलन को पराजित कर सिरमौर की नन्हीं बेटियां अंडर-14 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विनर बनी।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुस्कान राणा को हिमाचली की बेस्ट रेडर के खिताब से नवाजा गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने मुस्कान राणा को हिमाचल की टीम में शामिल कर दिया है।
मुस्कान के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि सिरमौर जिला के लिए गौरवान्वित कर देने वाले पल है। उन्होंने बताया कि मुस्कान की मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि आज वह हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को खेलों में जाने से न रोके और उनका मार्गदर्शन कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें।