शिमला, 26 अक्तूबर : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही है। शिमला के पोर्टमोर स्कूल में आज चुनाव में लगी कर्मचारियों की पहली रिहर्सल करवाई गई और कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
ट्रेनिंग में रिटर्निंग ऑफिसर शिमला शहरी भानू गुप्ता और चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। एसडीएम शिमला शहरी एवं रिटर्निंग ऑफिसर भानु गुप्ता ने बताया कि करीब 500 कर्मचारियों को आज सुबह 3 घंटे चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जा रही है।
कर्मचारियों को बताया गया कि ईवीएम मशीन कैसे काम करती है और वीवीपैट उसके साथ कैसे अटैच किया जाता है, इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी जा रही है। दो सेशन में 500-500 कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाए जा सकें।