शिमला में नशा तस्करी के पांच मामले, 7 गिरफ्तार

 शिमला जिला में नशीले पदार्थों का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर जिले में चरस व चिट्टा तस्करी के पांच मामले सामने आए हैं। पुलिस ने तस्करी में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में अधिक्तर 22 से 37 साल के युवा है। पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान यह नशे की खेप पकड़ी है। इन मामलों में बालुगंज, न्यू शिमला और कोटखाई थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई जा है।

 शिमला जिला में नशीले पदार्थों का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर जिले में चरस व चिट्टा तस्करी के पांच मामले सामने आए हैं। पुलिस ने तस्करी में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में अधिक्तर 22 से 37 साल के युवा है। पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान यह नशे की खेप पकड़ी है। इन मामलों में बालुगंज, न्यू शिमला और कोटखाई थाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई जा है।

बालूगंज थाना अंतर्गत पावर हाउस के पास गश्त के दौरान पुलिस ने पंजाब के रोपड़ निवासी 34 वर्षीय आज्ञा पाल सिंह के पास से 53 ग्राम चरस पकडी।

इसी तरह शहर के न्यू शिमला थाने के तहत बीसीएस में गश्त के दौरान पुलिस ने मशोबरा निवासी रमेश कुमार (37) के पास से 754 ग्राम चरस बरामद की।

अप्पर शिमला के कोटखाई थाना अंतर्गत खरोग के पास लगाए गए नाके में पुलिस ने कार सवार तीन युवकों से 52.75 ग्राच चरस और 3.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया। अभियुक्तों की पहचान जुब्बल निवासी हर्ष (27), हिमांशु (25) निवासी जुब्बल और लोकिंद्र (36) निवासी कोटखाई के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने वीरवार को बताया कि नशे के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।