प्रदेश में कोरोना के पांच नए मामले, एक मौत

 हिमाचल प्रदेश में सात दिन बाद कोविड से एक मौत हुई है। यह मौत कांगड़ा जिला में 81 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। प्रदेश में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 4114 हो गया है। वहीं, अगर कोविड के नए मामलों की बात करें तो प्रदेश में सोमवार को सिर्फ पांच नए मामले आए है। यह मामले सिर्फ तीन जिलों में आए है। रविवार को चंबा में तीन, मंडी और शिमला जिला में एक-एक मामले आए हैं। प्रदेश में अब सिर्फ 183 एक्टिव केस रह गए है। आठ जिलों में एक्टिव की संख्या दस से कम है। बिलासपुर में दो, चंबा में 22, हमीरपुर में 22, हमीरपुर में सात, कांगड़ा में 35, किन्नौर में चार, मंडी में 64, सिरमौर में दो, सोलन में तीन और ऊना में आठ केस हैं।