कटड़ा में 25 और 26 नवंबर को 25वें राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन की व्यवस्था व प्रबंधन के लिए पांच अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन में देश भर से भारतीय प्रशासनिक सेवा व अन्य प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेने कटड़ा आएंगे।
श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में 25 और 26 नवंबर को होने वाले 25वें राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन की व्यवस्था व प्रबंधन के लिए पांच अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने जिम्मेदारी सौंपी है।
सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव डॉ. पीयूष सिंगला की तरफ से जारी आदेश के तहत श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय ककरेयाल कटड़ा में राष्ट्रीय ई सुशासन सम्मेलन का आयोजन होगा।
इसके लिए जिला उपायुक्त कार्यालय जम्मू में आईएएस अधिकारी अनंत द्विवेदी, रियासी के सहायक आयुक्त पंचायत उमेश शान, कटड़ा में पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अंबिका बाली, उपभोक्ता मामलों के विभाग के राजोरी जिले के सहायक निदेशक मोहम्मद आरिफ लोन और आबकारी आयुक्त के कार्यालय में ईटीओ अनुराग शर्मा को व्यवस्था के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि 25वें राष्ट्रीय ई-सुशासन सम्मेलन में देश भर से भारतीय प्रशासनिक सेवा व अन्य प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेने कटड़ा आएंगे।