solan शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है | पिछले कल भी सोलन में 58 मामले कोरोना पॉज़िटव के आए है | ज़्यादा तर लोग बाहरी राज्यों से आए है जो टैस्ट में में कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं | जिसके चलते सोलन शहर में दहशत देखी जा रही है | लोग अपने घरों से कम निकल रहे है | सोलन नगर वासियों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने आग्रह किया कि जो नियम उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के बताए जा रहे हैं उनका वह अनुसरण करें | भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से हमेशा दूरी बना कर रखें |
CMO RAJAN UPPAL ने कहा कि सोलन में पिछले कल 58 मामले कोरोना पॉज़िटिव के आए थे | जिसमे से कसौली की लैब में 49 और नालागढ़ से 2 और 7 के निजी लैब में टैस्ट किए गए थे | उन्होंने बताया कि सोलन शहर से दो मामले कोरोना पॉज़िटव के आए थे | जो मज़दूरी करने के लिए सोलन आए थे जिन्हे ठेकेदार द्वारा सोलन बुलाया गया था और वह कवारंटीन थे | जहाँ से उनका टैस्ट करवाया गया जो पॉज़िटव आए थे | इन दोनों के सम्पर्क में आए पांच लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है | बाइट मुख्यचिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल