प्रस्तावक बनाए जाने के बाद सभी विधायक दिल्ली रवाना हो गए। इनमें दो विधायक घर की शादी छोड़कर गए हैं।
एनडीए की राष्ट्रपति पद की पहली आदिवासी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावक मेवाड़ के पांच आदिवासी विधायक बनेंगे। इसके लिए पांचों आदिवासी विधायकों को भाजपा ने दिल्ली बुलाया है। गुरुवार को पांचों विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उदयपुर ग्रामीण विधानसभा से फूलसिंह मीणा, सलूम्बर से अमृतलाल मीणा, झाड़ोल से बाबूलाल खराड़ी, पिंडवाड़ा से शम्भाराम गरासिया और गढ़ी से कैलाश मीणा को प्रस्तावक बनाया गया है। भाजपा के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सभी विधायकों को प्रस्तावक बनाए जाने की फोन कर सूचना दी। जिसके बाद गुरुवार को सभी डबोक एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर विधायकों ने ग्रुप फोटो खिंचवाई और जीत का विक्ट्री सिंबल दिखाया।
विधायकों को शॉर्ट टर्म नोटिस पर प्रस्तावक बनाए जाने की सूचना मिली। इनमें पिंडवाड़ा विधायक शम्भाराम गरासिया के बेटी की शादी बुधवार को ही हुई है। शादी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई। वहीं सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा के परिवार में भी शादी है लेकिन दोनों विधायक उसे छोड़ दिल्ली पहुंच गए। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने पार्टी का आभार जताया। उन्होंने खुशी जताई कि एनडीए ने एक आदिवासी महिला को सर्वोच्च पद पर बैठाने का फैसला लिया।